छत्तीसगढ़
Sakti News: शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी का आत्मदाह प्रयास, आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप
सक्ती जिले के जैजैपुर स्थित शराब दुकान में कार्यरत एक प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा आत्मदाह की कोशिश किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब दुकान के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर रहे कर्मचारी को मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने समय रहते बचा लिया, जिससे उसकी जान बच सकी।

SAKTI NEWS. सक्ती जिले के जैजैपुर स्थित शराब दुकान में कार्यरत एक प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा आत्मदाह की कोशिश किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब दुकान के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर रहे कर्मचारी को मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने समय रहते बचा लिया, जिससे उसकी जान बच सकी।
घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को तत्काल जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही जैजैपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: Crime News: रतनपुर पुलिस की दिल्ली में दबिश: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी चढ़ा हत्थे, भेजा गया रिमांड पर
आत्मदाह का प्रयास करने वाले कर्मचारी की पहचान आकाश कर्ष के रूप में हुई है, जो जैजैपुर शराब दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले आकाश कर्ष ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था।
सुसाइड नोट में कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसे जैजैपुर से सक्ती स्थानांतरण की धमकी दी जा रही थी, साथ ही उससे पैसों की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पत्र में उसने जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में पहली बार भाजपा सीएम फहराएंगे तिरंगा; कांग्रेस का तंज- ‘गुटबाजी को बैलेंस’ करने आ रहे मुख्यमंत्री
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले में संबंधित अधिकारियों और एजेंसी की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी। घटना के बाद शराब दुकान कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।




