छत्तीसगढ़

Massive fire: कपड़ा दुकान में भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, दो घंटे की मशक्कत में बुझी आग

मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर नंदिश्वर शिव मंदिर के पास मेन रोड पर प्रिया साड़ी सेंटर में भीषण आग लग गई। दुकान जोरापारा मोड़ पर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

MASSIVE FIRE NEWS BILASPUR. शहर के एक कपड़ा दुकान में शुक्रवार की शाम भीषण आग लग गया। आग की लपटों में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही 112 की टीम ने दमकल को बुलाया। देर रात तक कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब दो घंटे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ेंःCrime News: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ 3 लाख का कंगन, रसोईया ही निकली चोर, जानिए पूरा मामला

बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर नंदिश्वर शिव मंदिर के पास मेन रोड पर प्रिया साड़ी सेंटर में भीषण आग लग गई। दुकान जोरापारा मोड़ पर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। दुकान के अंदर बहुत अधिक मात्रा में साड़ी व कपड़े रखे हुए थे। इस भीषण आग में सब जलकर खास हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख का माल जल कर खास हो गया। इस घटना से आसपास के दुकान संचालक दहशत में है। इस तरह से भीषण आग ने सभी को डरा दिया है।

ये भी पढ़ेंःवर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन का होली मिलन, रंग-गुलाल लगाकर मनाया उत्सव

फटने की आवाज आयी थी दुकान से
दुकान के संचालक श्याम दंडवते ने बताया कि वे रात में 9 बजे अपना दुकान बंद करके घर चले गए थे। दुकान के बाहर कुछ लोग बैठे थे इसी बीच कुछ फटने की आवाज दुकान के अंदर से आयी। जब लोगों ने पलट कर देखा तो आग की लपटे उठती नजर आयी।

ये भी पढ़ेंःPolitical News Bilaspur:चुनाव जीतने के बाद ही जनहित कार्य शुरू, वार्ड-16 में लगाए 3 नए ट्रांसफार्मर

इसके बाद उन्होंने लोगों को आग लगने की सूचना देने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा। ऐसे में 112 को कॉल कर दमकल बुलाया गया। शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india