छत्तीसगढ़
Crime News: ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: सरकंडा पुलिस और ACCU की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों द्वारा लूडो किंग गेम के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप और लाखों रुपए का सट्टा-पट्टी लिखा रजिस्टर जब्त किया है।

CRIME NEWS BILASPUR. सरकंडा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों द्वारा लूडो किंग गेम के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप और लाखों रुपए का सट्टा-पट्टी लिखा रजिस्टर जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राहुल छाबड़ा पिता मोहित लाल (25 वर्ष) – निवासी संधी मोहल्ला, शहडोल, म.प्र.
2. सुमित चांदवानी पिता जगदीश कुमार (19 वर्ष) – निवासी सिंध भवन के पास, शहडोल, म.प्र.
3. ओम प्रकाश नागवानी पिता विजय कुमार (20 वर्ष) – निवासी सुभाष नगर, सागर, म.प्र.
4. मोहित बर्मन पिता राजाराम (25 वर्ष) – निवासी मोहनपुरी कॉलोनी, उमरिया, म.प्र.

कैसे करते थे सट्टा:
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 2 जुलाई 2025 को स्वर्णिम इरा कॉलोनी स्थित मकान नंबर 152 में दबिश दी। वहां आरोपी “श्याम लूडो किंग” नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ते थे और लूडो किंग गेम के माध्यम से हार-जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप, लाखों रुपये की सट्टा राशि से जुड़ा रजिस्टर जप्त किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 एवं 7 के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्यवाही:
यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू एएसपी अनुज कुमार, और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन व उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने कार्रवाई को अंजाम दिया।