छत्तीसगढ़
Bilaspur News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया शोषण: सरकंडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में फरार आरोपी को धरदबोचा है। आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देता रहा और उसे किराए के मकान में रखकर कई महीनों तक शोषण करता रहा।

BILASPUR NEWS. सरकंडा पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में फरार आरोपी को धरदबोचा है। आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देता रहा और उसे किराए के मकान में रखकर कई महीनों तक शोषण करता रहा।
प्रार्थिया ने कोरबी चौकी, थाना पसान जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने माता-पिता के साथ सरकंडा, बिलासपुर में निवास करती थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान राधेश्याम पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 25 वर्ष, निवासी घानाघाट लोरमी, जिला मुंगेली से हुई, जो उससे शादी करने का वादा करता था। दिनांक 13 जून 2022 को आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ कोरबी ले गया, जहां उसे किराए के मकान में रखा और शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
घटना का क्षेत्र सरकंडा थानांतर्गत होने के कारण दिनांक 26 जून 2025 को संबंधित डायरी सरकंडा थाने को भेजी गई। यहां धारा 363, 366, 376(3) भादवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। सरकंडा पुलिस तकनीकी माध्यमों से लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी का मोबाइल लोकेशन चांटीडीह इलाके में ट्रेस हुआ। तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिन्होंने महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम का गठन:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। चांटीडीह में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी राधेश्याम पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।सरकंडा पुलिस की इस कार्यवाही को समाज में महिला और बालिका सुरक्षा के प्रति एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।