छत्तीसगढ़
Janjgir News: जहरीली शराब का कहर: करही गांव में दो युवकों की मौत, इलाके में बढ़ा आक्रोश; अब तक 14 की जान गई
जिले में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में रविवार देर रात दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों ने शराब पीने के महज आधे घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की और बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

JANJGIR NEWS. जिले में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में रविवार देर रात दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों ने शराब पीने के महज आधे घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की और बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: साइंस कॉलेज मैदान पर दशहरा विवाद: कलेक्ट्रेट में गूंजा हनुमान चालीसा, आस्था के अपमान का आरोप
इससे पहले भी इसी इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की जान जा चुकी है। अब ताजा घटना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। लगातार हो रही इन मौतों ने ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण शराब माफिया खुलेआम जहरीली शराब बेच रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:शहीदों के परिजनों को अब 50 लाख, परमवीर चक्र विजेताओं को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि – सीएम साय का बड़ा ऐलान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों ने भी वही जहरीली शराब पी थी, जिससे पहले अन्य लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शराब के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रवाल समाज की अग्रसेन जयंती धूमधाम से शुरू, कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागी, महिलाओं ने दिया रिश्तों और दान का संदेश
गांव में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और जहरीली शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। वहीं लगातार मौतों के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और इसे प्रशासनिक नाकामी करार दिया है।