Education News Bilaspur: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप, छात्रों ने विधायक से की शिकायत
टल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय में व्याप्त प्रशासनिक व वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के कथित मनमानीपूर्ण रवैए के खिलाफ छात्रों ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है।

EDUCATION NEWS BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय में व्याप्त प्रशासनिक व वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के कथित मनमानीपूर्ण रवैए के खिलाफ छात्रों ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, छात्रों का आरोप है कि प्रभारी कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र दुबे और कुलपति की मिलीभगत से विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं। बिना किसी दूरदर्शी योजना के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं और बार-बार मरम्मत के नाम पर फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कॉमर्स विभाग में डॉ. अतुल दुबे की नियुक्ति को भी छात्रों ने नियम विरुद्ध बताया। छात्रों का कहना है कि डॉ. दुबे की नियुक्ति यूजीसी मानकों के अनुरूप नहीं है और वे कुलपति के करीबी सहयोगी रहे हैं। इसी प्रकार कुलपति के निजी सहायक उपेन चंद्राकर की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए गए हैं, जिनके प्रमाण पत्र राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। एमपी हाईकोर्ट द्वारा संबंधित संस्थान की ऑफ-कैंपस डिग्री को फर्जी ठहराया जा चुका है।
लाइब्रेरियन और कॉलेज डेवलपमेंट हेड जैसे पदों पर केके शर्मा की नियुक्ति को लेकर भी छात्रों ने आपत्ति जताई है। आरोप है कि नियमों में बदलाव कर आपात कार्यपरिषद की बैठक बुलाकर नियुक्तियां की गईं, जिससे यह संपूर्ण प्रक्रिया विवादों में आ गई है।
ये भी पढ़ें:Crime News:तखतपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि इन सभी मामलों की शिकायत राज्यपाल महोदय से भी की जा चुकी है, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जांच भी की गई है। छात्रों का यह भी कहना है कि कुलपति पूर्व में भी दो विश्वविद्यालयों में कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं और विवादों में रहे हैं। प्रभारी कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र दुबे पर भी बिना नोटिफिकेशन के टेंडर जारी करने, अग्रिम भुगतान करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए हैं। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े कई महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे पढ़ाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
इन सभी मुद्दों को दस्तावेजों के साथ विधायक सुशांत शुक्ला के समक्ष रखा गया। विधायक शुक्ला ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और जल्द ही नियमित कुलसचिव की नियुक्ति सहित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे छात्र प्रतिनिधियों में सूरज सिंह राजपूत, आकाश शुक्ला, नीरज यादव, सौरभ दुबे, स्वप्निल, रुद्र, यशवंत, अभिषेक सहित अन्य छात्र शामिल थे।