छत्तीसगढ़
Bilaspur News: NTPC राखड़ डेम में दर्दनाक हादसा: ट्रॉली में दबने से चालक की मौत, 24 घंटे बाद मिली लाश
जिले के सीपत क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के राखड़ डेम में सोमवार (14 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हो गया। राखड़ लोडिंग के दौरान ट्रेलर चालक रामखिलावन ट्रॉली में चढ़कर कैप कवर निकाल रहा था, तभी बिना देखे ही चैन माउंटेन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ लोड करना शुरू कर दिया। चालक राखड़ में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त किसी को ट्रॉली की तरफ ध्यान नहीं गया, जिससे 24 घंटे तक किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।

BILASPUR NEWS. जिले के सीपत क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के राखड़ डेम में सोमवार (14 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हो गया। राखड़ लोडिंग के दौरान ट्रेलर चालक रामखिलावन ट्रॉली में चढ़कर कैप कवर निकाल रहा था, तभी बिना देखे ही चैन माउंटेन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ लोड करना शुरू कर दिया। चालक राखड़ में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त किसी को ट्रॉली की तरफ ध्यान नहीं गया, जिससे 24 घंटे तक किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
ये भी पढ़ें: High Court News: सड़कों पर मवेशियों की लापरवाही से मौत और हादसे, हाईकोर्ट सख्त, प्रशासन पर उठे सवाल
जब रामखिलावन 24 घंटे बाद भी घर नहीं लौटा, तब उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की और एनटीपीसी के राखड़ डेम पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद जब पुलिस को एक ट्रेलर पर संदेह हुआ, तो उसे खाली कराया गया। राखड़ हटाने पर चालक की लाश ट्रॉली से बरामद हुई। शव निकलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पति की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, कोर्ट ने कहा – गोपनीयता है मौलिक अधिकार, पत्नी की कॉल डिटेल मांगना निजता का उल्लंघन
टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि मृतक ग्राम घूटेली का निवासी था और पेशे से ड्राइवर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के लिए जिम्मेदार चैन माउंटेन ऑपरेटर की लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है। यह घटना एनटीपीसी में सुरक्षा व्यवस्था और मानवीय लापरवाही पर कई सवाल खड़े करती है।