छत्तीसगढ़

Dhamtari News: ACB बनकर लूट की वारदात: बजरंग दल पदाधिकारी समेत 3 दबोचे, एक अब भी फरार

धमतरी में फर्जी अधिकारी बनकर घरों में लूटपाट करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। इस बार आरोपियों ने खुद को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) का अधिकारी बताकर रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम में एक घर में धावा बोला और लाखों का सामान लूट ले गए। पूरी वारदात CCTV में कैद हो चुकी है।

DHAMTARI NEWS. धमतरी में फर्जी अधिकारी बनकर घरों में लूटपाट करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। इस बार आरोपियों ने खुद को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) का अधिकारी बताकर रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम में एक घर में धावा बोला और लाखों का सामान लूट ले गए। पूरी वारदात CCTV में कैद हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर–जगदलपुर रेल लाइन का दूसरा चरण शुरू, 2030 तक मिल सकती है सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी

घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। प्रार्थी महावीर साहू की बुआ के घर तीन युवक अचानक पहुंचे। न वर्दी… न आईडी कार्ड… लेकिन दबंगई पूरी। खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए तीनों सीधे घर में घुसे और तलाशी के नाम पर लैपटॉप, टैबलेट और 8 मोबाइल फोन उठा ले गए।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—मुख्य आरोपी रामचंद देवांगन धमतरी का निवासी और बजरंग दल का जिला महामंत्री बताया जा रहा है। उसके साथ नागेंद्र पटेल और कोरिया जिले का हितेश कुमार भी शामिल थे। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर रामचंद और नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी हितेश अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: कड़ाके की ठंड से बिलासपुर में स्कूल टाइम बदला; शहर में अलाव जलाने के आदेश, NDMA–IMD की कड़ी चेतावनी

धमतरी में पिछले दिनों फर्जी अधिकारी बनकर ठगी और लूट की घटनाएँ बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपियों का किसी संगठन से जुड़ा होना भी चर्चा का विषय है और मामले को और गंभीर बना रहा है।

ये भी पढ़ें:Raipur News:जमीन की नई गाइडलाइन दरों पर बवाल जारी, कांग्रेस–व्यापारियों का विरोध तेज

फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपी के न पकड़े जाने से लोगों में दहशत और पुलिस पर दबाव दोनों बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि तीसरा आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india