छत्तीसगढ़

Cyber Crime News. ऑनलाइन ट्रेडिंग से मुनाफा के झांसे में आए रेलवे अधिकारी, 31.36 लाख की ठगी

मामला रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले रेलवे के साहयक कार्यपालन अभियंता अनिल एक्का रहते है। उनके 31.36लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

CYBER CRIME NEWS BILASPUR. ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम ठगी के कई मामले सामने आए है। इसके बाद भी लोग किसी भी अनजान की बातों में आकर मुनाफा कमाने के चक्कर में फस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। इस बार ठगों ने रेलवे अधिकारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने के नाम पर 31.36 लाख की ठगी की है। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल में की हैै।

ये भी पढ़ेंःHigh Court News. HC ने पति-पत्नी के संबंध पर दिया बड़ा फैसला, कहा पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स अपराध नहीं

Also Read:  Political news: केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा यह भाजपा की नीति और देवतुल्य व जनता की जीत

बता दें, मामला रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले रेलवे के साहयक कार्यपालन अभियंता अनिल एक्का रहते है। उनके 31.36लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि अनन्या स्मिथ नामक महिला ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में अगस्त के महीने में जोड़ा था। उस ग्रुप में 260 से अधिक लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ेंःCims Bilaspur News. प्रदेश के CIMS में महिला डॉक्टर उत्पीड़न का शिकार, CM विष्णुदेव साय से की न्याय की गुहार

Also Read:  High court:चाइनीज मांझे से मासूम की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, किया मुख्य सचिव को तलब

उस ग्रुप में प्रसिद्ध ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल का चेयरमेन बताने वाले रामदेव अग्रवाल नामक व्यक्ति हर शाम को ट्रेडिंग टिप्स देते थे। ग्रुप के अन्य सदस्यों के माध्यम से विश्वास जीतने के लिए पहले कुछ लाभ भी दिखाए गए। इसके बाद उन्हें फर्जी कस्टमर केयर अधिकारियों ने विभिन्न खातों में रुपये जमा करने को कहा। जिससे अनिल एक्का ने बैंक लोन, दोस्तों से उधारी और अपनी बचत के कुल 31.36 लाख रुपये फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट में जमा कर दिए।

ये भी पढ़ेंःRajim Kumbhkalp 2025 News:रायपुर जिले में 15 दिनों तक नहीं मिलेगा शराब, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

Also Read:  ACB Action News: रिश्वत लेते पकड़ाया सूरजपुर में DEO, खरसिया में रेंजर को भी पकड़ा रंगे हाथों

फिर जब उन्होंने अपना निवेश और मुनाफा वापस मांगने की कोशिक की तो अचानक से एप बंद हो गया और उनके अकाउंट का एक्सेस भी समाप्त हो गया। तब उन्हें साइबर ठगी होेने का अहसास हुआ। उनसे अगस्त 2024 से 23 जनवरी 2025 तक ठगी की गई है। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *