Newsट्रैवलवायरल वीडियो

स्पीड और बचाव बना आफत: पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग, दो युवक बाल-बाल बचे* 

रतनपुर-केंदा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन कार सवार दोनों युवक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।

RATANPUR NEWS. रतनपुर-केंदा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन कार सवार दोनों युवक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।

दोनों युवकों को राहगीरों ने बचाया

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर कार में सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर कार का गेट समय पर नहीं खुलता, तो दोनों की ज़िंदा जलने की आशंका थी। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में पूरी कार धू-धूकर जल उठी।

दोस्त के साथ पोड़ी जा रहा था मोबाइल दुकान संचालक

कार सवार नेवसा निवासी सतीश कश्यप ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके साथ नेवसा का ही रहने वाला मुकेश कुमार कोरी (28) था, जो मोबाइल दुकान चलाता है। दोनों नेवसा से पोड़ी की ओर जा रहे थे। सिल्ली मोड़ के पास सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में उन्होंने अपनी गाड़ी किनारे करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठे और कार सीधे पेड़ से जा टकराई।

रतनपुर पुलिस ने संभाली स्थिति

टक्कर के बाद कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रतनपुर–केंदा मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने वाहन को सड़क किनारे हटवाकर ट्रैफिक सामान्य किया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पूरी कार जलकर खाक

आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि दोनों युवक समय रहते बाहर निकल गए और बड़ी दुर्घटना टल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *