
Smart vani desk: आलीराजपुर में एक शादी समारोह के दौरान मामा के अवैध कट्टे से चली गोली ने 13 साल के भांजे अजय वास्कले की जान ले ली। यह दिल दहला देने वाली घटना नानपुर के तिति गांव में रविवार रात को हुई। मामा-भांजा डीजे पर साथ नाच रहे थे, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया है।
क्या हुआ था उस रात?
नानपुर के तिति गांव के चौंगडिया फलिया में रविवार रात को शादी समारोह चल रहा था। बड़ी खट्टाली के रहने वाले पवन चौहान अपने 13 साल के भांजे अजय के साथ इस समारोह में शामिल हुए थे। दोनों डीजे की धुन पर नाच रहे थे। पवन ने टशन दिखाने के लिए अवैध कट्टा निकाला और लहराने लगा। तभी अचानक गोली चल गई, जो सीधे अजय के सिर में जा लगी। गोली लगते ही अजय जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का वीडियो वायरल
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अजय भीड़ में डीजे पर नाचता दिख रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मामा पवन कट्टा निकालकर लोड करता है, और तभी गोली चल जाती है। गोली लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पवन कट्टा लहराते हुए नाचता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी पवन चौहान को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध कट्टा भी बरामद किया है। पवन के खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
अजय की कहानी: मासूमियत का अंत
13 साल का अजय छठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं, और वह अपने दादा-दादी के साथ रहता था। गर्मी की छुट्टियों में वह अपने मामा के घर आया था। रविवार रात को वह मामा के साथ शादी समारोह में गया था। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। अजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है।
परिजनों का हाल
अजय की मौत की खबर फैलते ही उसके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले और रिश्तेदार अजय के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।