छत्तीसगढ़
Crime News: GGU हॉस्टल मेस में चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार
गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मेस में मामूली विवाद के बाद दो कर्मचारियों ने एक छात्र को चाकू लेकर दौड़ाया और उसके साथ मारपीट की। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

BILASPUR NEWS. गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में उस समय हड़कंप मच गया। जब मेस में मामूली विवाद के बाद दो कर्मचारियों ने एक छात्र को चाकू लेकर दौड़ाया और उसके साथ मारपीट की। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे विश्वविद्यालय के तात्या भील बालक छात्रावास में संचालित मेस में नाश्ते (आलू गुंडा) को लेकर विवाद हुआ। छात्र हर्ष अग्रवाल (GGU छात्र) द्वारा अन्य छात्र को नाश्ता देने की बात कहने पर मेस कर्मचारी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट भड़क गए। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मेस के प्लेटफार्म पर चढ़कर चाकू निकाल लिया और छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया। इस दौरान हाथ-मुक्कों से मारपीट भी की गई।
घटना की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 12/26 के तहत BNS की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।




