संदिग्ध घुसपैठ का अलर्ट, ब्रेड फैक्ट्री से 4 नाबालिग समेत 8 हिरासत में
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पतरापारा स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री में पुलिस ने दबिश देकर 4 नाबालिगों समेत 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद की गई।

SURAJPUR NEWS.छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पतरापारा स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री में पुलिस ने दबिश देकर 4 नाबालिगों समेत 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार, बीते कुछ समय से फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ बाहरी युवकों की बोलचाल, रहन-सहन और गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दी। इसके बाद बजरंग दल ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फैक्ट्री में दबिश देकर वहां कार्यरत 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ संदिग्धों के आधार कार्ड पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि कुछ के पास कोई वैध पहचान पत्र ही नहीं पाया गया है। पुलिस सभी से थाने में गहन पूछताछ कर रही है और उनके मूल निवास, यहां आने के कारण और दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही संबंधित राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
इस मामले में ब्रेड फैक्ट्री संचालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन और वैध दस्तावेजों के इन लोगों को काम पर कैसे रखा गया।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी लोग कई महीनों से जिले में रह रहे थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी और सूचना देने की जिम्मेदारी आम नागरिकों को निभानी पड़ी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जांच पूरी होने के बाद ही संदिग्धों की वास्तविक पहचान और नागरिकता को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।








