छत्तीसगढ़

Sarguja News: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक करतूत: नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक, विभाग में हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, जहाँ पूरा स्कूल मां सरस्वती की वंदना में लीन था, वहीं एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुँच गया। शिक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विभाग और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

SARGUJA NEWS. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, जहाँ पूरा स्कूल मां सरस्वती की वंदना में लीन था, वहीं एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुँच गया। शिक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विभाग और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ये भी पढ़ें:Viral Video:धान खरीदी पर ‘ब्रेक’ का आरोप: सहकारिता अधिकारी का वीडियो वायरल, किसानों में आक्रोश

​मामला लखनपुर विकासखंड के गुमगरा स्थित जूनापारा प्राइमरी स्कूल का है। यहाँ पदस्थ शिक्षक बुद्धेश्वर दास शुक्रवार को सरस्वती पूजन के दौरान नशे की हालत में स्कूल पहुँचे। जब ग्रामीणों और अभिभावकों ने उन्हें इस स्थिति में देखा और टोका, तो शिक्षक बहानेबाजी करने लगे। नशे में लड़खड़ाते हुए शिक्षक ने पहले तो शराब पीने से साफ़ इनकार किया और कहा कि उन्होंने सिर्फ ‘दाल-भात’ खाया है। लेकिन जब लोगों ने कड़ाई से पूछा तो उन्होंने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा, “आज पूजा है, तो हमने भगवान को दूसरा प्रसाद चढ़ा दिया है।”

ग्रामीणों ने बुलाई ग्राम सभा, बीईओ ने की सस्पेंड करने की मांग

​शिक्षक की इस अनुशासनहीनता से नाराज होकर सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह और सरपंच रूपमनिया मरावी ने तत्काल ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल में ही ग्राम सभा बुलाई। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी हैं और आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से शिक्षक को स्कूल से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

ये भी पढ़ें:CG High Court: खरोरा बस स्टैंड की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, बजट का बहाना नहीं चलेगा—चीफ जस्टिस

जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन की तैयारी

​मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनपुर बीईओ (BEO) डी.के. गुप्ता ने संकुल प्रभारी विनोद गुप्ता से मामले की जांच कराई। संकुल प्रभारी की रिपोर्ट में शिक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। बीईओ ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की सिफारिश के साथ अपना प्रतिवेदन सरगुजा डीईओ (DEO) को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india