छत्तीसगढ़

Viral Video Bilaspur: पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए बनाया रिल्स, पिछले तीन माह से लापता है पत्नी, कहा खाना बनाने में हो रही तकलीफ लौट आओ कुसुम….

जब किसी की पत्नी या परिजन कोई भी लापता होता है तो सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है। फिर पूरा काम पुलिस पर छोड़ दिया जाता है लेकिन एक युवक ने अपनी पत्नी को खोजने का नया तरीका निकाला है। बिलासपुर जिले में रहने वाले युवक गौतम मन्नेवार की पत्नी पिछले 3 माह से लापता है।

VIRAL VIDEO NEWS. जब किसी की पत्नी या परिजन कोई भी लापता होता है तो सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है। फिर पूरा काम पुलिस पर छोड़ दिया जाता है लेकिन एक युवक ने अपनी पत्नी को खोजने का नया तरीका निकाला है। बिलासपुर जिले में रहने वाले युवक गौतम मन्नेवार की पत्नी पिछले 3 माह से लापता है। जिसे ढूंढने के लिए युवक ने वीडियो बनाया है। इंस्टाग्राम में भावुक वीडियो रिल्स पोस्ट कर युवक पत्नी को वापस आने को कह रहा है। इस वीडियो में युवक अपनी पत्नी कुसुम से कह रहा है कि खाना बनाने में तकलीफ होती है घर लौट आओ कुसुम। यह वीडियो वायरल भी हो रहा है।

ये भी पढ़ें:Registry Rules News:भूमि क्रय-विक्रय की सोच रहे हैं तो रजिस्ट्री के नियमों में हुए बदलाव को जान लें

बता दें, मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार की है। जहां पर रहने वाले गौतम मन्नेवार किराना दुकान चलाता है। उसकी पत्नी कुसुम बीते जनवरी महीने से लापता है। जिसे वह हर रोज खोजकर परेशान है। उसने सीपत थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:Crime In Surajpur: मासूम बच्ची के साथ गंभीर अपराध, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

बताया जा रहा है कि एक बार पहले भी वह गायब हो गई थी और फिर घर वापस आ गई थी। अब वह दोबारा गायब हो गई है। ऐसे में पुलिस भी उसकी तलाश नहीं कर रही है। इसके बाद गौतम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उसने इंस्टाग्राम में भावुक रील बनाकर शेयर किया है। उसक वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है और लोग उसके वीडियो की कॉपी भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Political News bilaspur:कांग्रेस का अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल, न्याय यात्रा कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

क्या कहा वीडियो में जानिए
गौतम ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भावुक रील्स पोस्ट की। इसमें वह अपनी पत्नी कुसुम से लौट कर आने की अपील कर रहा है। वह वीडियो में कह रहा है कि कहां हो कुसुम, छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो मैं अपना लूंगा तुम घर आ जाओ वापस, वहीं एक वीडियो में तो गौतम ने शासन-प्रशासन से अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए मदद मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india