छत्तीसगढ़

Dhamtari News: व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखी ‘मौत की कहानी’… फिर पति ने की आत्महत्या: पत्नी की गला घोंटकर हत्या, सुसाइड नोट बना स्टेटस

धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली — लेकिन इससे पहले उसने अपनी “कबूलनामे” जैसी एक पोस्ट व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी। इस स्टेटस में युवक ने साफ लिखा था — “मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है और अब खुद फांसी लगा लिया हूं।” यह देखकर गांव में सनसनी फैल गई।

DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली — लेकिन इससे पहले उसने अपनी “कबूलनामे” जैसी एक पोस्ट व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी। इस स्टेटस में युवक ने साफ लिखा था — “मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है और अब खुद फांसी लगा लिया हूं।” यह देखकर गांव में सनसनी फैल गई।

घटना हरदी गांव की है। मृतक की पहचान हितेश यादव और उसकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दोनों अपने कमरे में सोने गए थे। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो हितेश के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सीढ़ी लगाकर वेंटिलेशन से झांकने पर देखा गया कि लक्ष्मी ज़मीन पर मृत पड़ी थी और हितेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

ये भी पढ़ें:Bilaspur Chhath Puja 2025: देश का सबसे बड़ा स्थायी छठघाट, 60 हजार से अधिक श्रद्धालु देंगे सूर्य को अर्घ्य |बिलासपुर में सज रहा देश का सबसे बड़ा छठघाट

परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा, पर तब तक देर हो चुकी थी। करेलीबड़ी पुलिस चौकी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉक्टर की शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी की मौत गमछे से गला घोंटने से हुई है, जिसे पुलिस ने हत्या की प्रकृति माना है।

इस बीच, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ — हितेश ने खुदकुशी से ठीक पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था: “मैं हिम्मत यादव, मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान सहित मार दिया है, कारण कुछ नहीं, बस मेरी पत्नी के मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं।”

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: छात्रहित में दिवाली छुट्‌टी पर खुला HC, जीएनएम से BSC नर्सिंग में अपग्रेड कॉलेजों को बड़ी राहत

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

फिलहाल पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। मोबाइल कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दंपती के बीच विवाद की असली वजह क्या थी — क्या यह अचानक का गुस्सा था या किसी पारिवारिक कलह का नतीजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india