दिनदहाड़े किडनैपिंग के बाद युवक की मौत, घर के बाहर अधमरा छोड़ गए बदमाश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लगे मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना में 21 वर्षीय राजकुमार धुरी की मौत हो गई। मृतक तखतपुर से लगे ग्राम बरेला का निवासी था और बिलासपुर के टिकरापारा इलाके में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।

Bilaspur news.छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लगे मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना में 21 वर्षीय राजकुमार धुरी की मौत हो गई। मृतक तखतपुर से लगे ग्राम बरेला का निवासी था और बिलासपुर के टिकरापारा इलाके में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार (26 दिसंबर) दोपहर करीब 3 बजे राजकुमार धुरी बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करने गया था। बैंक से बाहर निकलते ही कार सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे जबरन किडनैप कर लिया और अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। मारपीट इतनी भीषण थी कि उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया और कई जगह गहरे चोट के निशान बन गए।
शाम 6 बजे घर के बाहर छोड़कर भागे हमलावर
शाम करीब 6 बजे हमलावर राजकुमार को उसके घर के बाहर अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। युवक दर्द से कराह रहा था। परिजन तुरंत उसे लेकर तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटे भाई ने देखे हमलावर, पहचान का दावा
मृतक के छोटे भाई ने हमलावरों को घर के बाहर युवक को छोड़ते हुए देखा है। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान लेगा। पुलिस ने दावा किया है कि घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस पर गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि अपहरण की सूचना समय रहते पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस सक्रिय होती, तो राजकुमार की जान बच सकती थी।
फिलहाल तखतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जरहागांव थाना पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को घटना की वजह बताया जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच जारी है।








