छत्तीसगढ़

Holi Milan: वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन का होली मिलन, रंग-गुलाल लगाकर मनाया उत्सव

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई जिला बिलासपुर का होली मिलन कार्यक्रम रंग पंचमी के अवसर पर 20 मार्च, 2025 को शाम 3 बजे से सामुदायिक भवन, ज्ञायन पैलेस, सरयू बगीचा, बिलासपुर में आयोजित किया गया।

HOLI MILAN NEWS BILASPUR. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई जिला बिलासपुर का होली मिलन कार्यक्रम रंग पंचमी के अवसर पर 20 मार्च, 2025 को शाम 3 बजे से सामुदायिक भवन, ज्ञायन पैलेस, सरयू बगीचा, बिलासपुर में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ेंःBad Breath: मुंह की बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा, सुबह उठते ही करें ये 5 आसान काम

बिलासपुर महिला अध्यक्ष प्रभा तिवारी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य एक है वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन संगठन में सभी विप्र बहनों भाइयों को जोड़ना और अपने बीच उनको रोजगार उपलब्ध कराना। होली मिलन के अवसर पर भजन – कीर्तन, भाग – गीत एवं महिला सम्मान का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ेंःCrime News: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ 3 लाख का कंगन, रसोईया ही निकली चोर, जानिए पूरा मामला

सभी उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते फूल की पंखुड़ियों और हर्बल गुलाल से होली खेली एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु डाॅ. आरती पाण्डेय,शोभा त्रिपाठी, रश्मि दुबे, डाॅ. आरती तिवारी, दिव्या चतुर्वेदी, मीना दुबे, रश्मि लता मिश्रा, स्मिता मिश्रा, डाॅ. सुषमा पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, सीमा सिंह, अरूणा दीक्षित, नीता श्रीवास्तव, दीप्ति बाजपेई, बिना तिवारी, किरण उपाध्याय को सम्मानित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ेंःPolitical News Bilaspur:चुनाव जीतने के बाद ही जनहित कार्य शुरू, वार्ड-16 में लगाए 3 नए ट्रांसफार्मर

भजन कीर्तन में आभा बाजपेई, भाग गीत में बीना तिवारी, गीत संगीत में रेखा दुबे धार्मिक प्रश्न उत्तर श्वेता मिश्रा एवं गिफ्ट , विमलेश तिवारी जी सहित 40 महिलाओं को स्मृति हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी होली गीत पर नाचे झूमे, होली मिलन एवं स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रभा तिवारी एवं छाया पाण्डेय थे. मंच संचालन छाया पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभा तिवारी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india