छत्तीसगढ़

Weather News CG:नौतपा बना NO तपा..! पहला दिन रहा गर्मी से राहत भरा, आगे भी है बारिश का अनुमान…

WEATHER NEWS CHHATTISGARH. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को दोपहर 3 बजे तक तो धूप-छांव की स्थिति के बीच उमस भरी गर्मी हलाकान कर रही थी। शाम 4 बजते-बजते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। घंटे भर तेज बारिश होती रही। शाम साढ़े 6 बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। 24 मई रविवार से नौतपा की शुरुआत हुई। ख्याति अनुरूप इस दिन से 9 दिन गर्मी अपनी चरम सीमा पर रहती है, लेकिन इस बार पहले ही दिन नौतपा का खाता बारिश से खुला।

ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal 27 May 2025 : मेष, मिथुन और मकर राशि के लिए त्रिग्रह योग लाभदायक, जानें अपना आज का भविष्यफल

बता दें, सुबह से ही धूप-छांव का क्रम बना रहा। शनिवार शाम को हुई बारिश के ऐसी उमस भरी गर्मी थी कि बाहर निकलने में पसीने छूट रहे थे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग पंखा, कूलर, एसी के सामने ही रहना मुनासिब समझ रहे थे। दोपहर ३ बजे तक यही हलाकान करने वाली स्थिति थी। इसके बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाएं चलते लगीं और देखते ही देखते काली घटाएं छाने लगीं और फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें:High Court Bilaspur: हाईकोर्ट ने ट्रांसमिशन टावर निर्माण पर रोक से किया इनकार, मुआवजा देने का आदेश

घंटे भर झमाझम बारिश के बाद धीरे-धीरे बूंदाबांदी में तब्दील हो गई। यह क्रम साढ़े ६ बजे तक बना रहा। इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। रात में भी बादल छाए रहे पर बारिश नहीं हुई। हालांकि रात में फिर उमस की वजह से लोग परेशान रहे। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 34.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने सप्ताह भर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि आगामी 5 दिन तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने का भी अनुमान है।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 34.4 24.8

पेंड्रा 33.0 21.6

अंबिकापुर 32.2 21.1

रायपुर 33.6 25.9

जगदलपुर 33.1 25.1

दुर्ग 33.6 21.6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india