छत्तीसगढ़
Fraud News: शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी: तखतपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, देने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शासकीय नौकरी का झांसा देकर 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

FRAUD NEWS BILASPUR. शासकीय नौकरी का झांसा देकर 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नौकरी दिलाने के लिए पैसे देने वाले को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। यह तखतपुर थाना क्षेत्र में अपनी तरह की पहली कार्यवाही है जिसमें ठगों के साथ-साथ देने वाले पर भी कार्रवाई की गई है।
ठगी का पूरा मामला –
शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल ने अपने दो पुत्रों और एक पुत्री को खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक व पटवारी के पद पर नौकरी दिलाने के लिए 8 फरवरी 2022 से 5 जून 2023 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 43 लाख रुपये अनीश राजपूत, विष्णु राजपूत और जावेद खान को दिए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपीगणों ने फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे ऐंठे। इतना ही नहीं, पैसे देकर नौकरी पाने का प्रयास करने वाला आवेदक खुद भी दोषी पाया गया, क्योंकि उसने विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन न कर छलपूर्वक सरकारी नौकरी प्राप्त करने का प्रयास किया।

गिरफ्तार आरोपी –
1. विष्णु प्रसाद राजपूत (67 वर्ष), निवासी ग्राम निगारबंद, थाना तखतपुर
2. सीमा सोनी (29 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, थाना सिविल लाइन
3. सूर्यकांत जायसवाल (55 वर्ष), निवासी बरेला, थाना जरहागांव (वर्तमान में नेचर सिटी, थाना सकरी)
एक अन्य आरोपी –
जावेद खान उर्फ राजा (31 वर्ष), निवासी साकेतिक निकेतन, तोरवा — जो पहले से ही थाना सिविल लाइन के प्रकरण क्रमांक 355/25 (धारा 420) में जेल में निरुद्ध है।
पुलिस कार्रवाई –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा भारती मरकाम के मार्गदर्शन में तखतपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति, चाहे वह देने वाला हो या लेने वाला, दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही योग्य प्रतिभागियों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।