छत्तीसगढ़

Bilaspur News: पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती मांगने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से धर दबोचा है। आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

BILASPUR NEWS. पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से धर दबोचा है। आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:AU News Bilaspur:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन, कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग
आरोपी का विवरण:
नाम: बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव
पिता: प्रीतनाथ झा
उम्र: 30 वर्ष
निवासी: वार्ड क्रमांक 10, रहिका थाना, जिला मधुबनी (बिहार)
Horoscope aaj ka rashifal
घटना का विवरण:
दिनांक 25 जून 2025 को पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय, निवासी आसमा सिटी, थाना सकरी, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके परिचित की बेटी को, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, डीएसपी रोशन आहुजा, एवं थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। वाराणसी और प्रयागराज पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा:
आरोपी ने बताया कि वह शिकायतकर्ता की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था, लेकिन कुछ महीनों से बातचीत बंद हो गई थी। इसी कारण उसने यह आपराधिक योजना बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *