Inspector Zende OTT Release: मनोज बाजपेयी बने बहादुर पुलिस अफसर, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
Inspector Zende OTT Release: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Inspector Zende OTT Release: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। मनोज इस बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “इंस्पेक्टर झेंडे (Inspector Zende)” लेकर आ रहे हैं, जो सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।
कब और कहां देख पाएंगे? (Release Date & OTT Platform)
फिल्म के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज़ का ऐलान पहले ही कर दिया था। ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
- रिलीज डेट – 5 सितंबर 2025
- प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स (Netflix)
यानी कल से दर्शक अपने घर पर ही इस थ्रिलर फिल्म का मज़ा ले पाएंगे।
फिल्म की कहानी (Storyline)
“इंस्पेक्टर झेंडे” पूरी तरह एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह महाराष्ट्र पुलिस के बहादुर अफसर मधुकर बापूराव झेंडे ने कुख्यात अपराधी और सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को पकड़ा था। यह वही अपराधी था जो “बिकिनी किलर” के नाम से कुख्यात हुआ और तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। इंस्पेक्टर झेंडे और उनकी टीम ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की थी।
निर्देशन और कलाकार (Direction & Cast)
इस फिल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर चिन्मयी मंडेलकर ने किया है। उन्होंने इससे पहले भी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा और भी बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे –
- जिम सर्भ
- गिरिजा ओक
- सचिन खेडेकर
- वैभव मांगले
इन सभी का साथ फिल्म को और ज्यादा दमदार बनाने वाला है।
इंस्पेक्टर झेंडे कौन थे?
मधुकर बापूराव झेंडे महाराष्ट्र पुलिस के ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने 1970 के दशक में चार्ल्स शोभराज जैसे कुख्यात अपराधी को पकड़कर इतिहास रचा। उनकी बहादुरी और साहस की गाथा आज भी पुलिस सेवा में मिसाल मानी जाती है। अब उनकी यही कहानी मनोज बाजपेयी बड़े पर्दे (ओटीटी स्क्रीन) पर जीवंत करने जा रहे हैं।