एंटरटेनमेंट
Chhattisgarh Entertainment News: छत्तीसगढ़ी फिल्म “मैं राजा तैं मोर रानी” 4 जुलाई को तीन राज्यों में होगी भव्य रिलीज़, दर्शकों को मिलेगा संपूर्ण मनोरंजन
मोहन सुंदरानी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म "मैं राजा तैं मोर रानी" आगामी 4 जुलाई को छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के प्रमुख सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। बिलासपुर में यह फिल्म शिव टॉकीज, सिटी सेंटर और रामा मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शित होगी।

CHHATTISGARH ENTERRAINMENT NEWS. मोहन सुंदरानी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “मैं राजा तैं मोर रानी” आगामी 4 जुलाई को छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के प्रमुख सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। बिलासपुर में यह फिल्म शिव टॉकीज, सिटी सेंटर और रामा मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्माता विजय सुंदरानी हैं जबकि भूपेन्द्र चंदनिया ने कहानी, पटकथा, संवाद और निर्देशन की ज़िम्मेदारी निभाई है। सह-निर्माता हितेन्द्र सदरानी और कार्यकारी निर्माता के रूप में सबसे युवा फिल्म निर्माता निखिल सुंदरानी ने पूरे एक साल की मेहनत से इस फिल्म को साकार किया है।
सुपरहिट जोड़ी की वापसी
फिल्म में छॉलीवुड के सुपरस्टार दीपक साहू और लोकप्रिय अभिनेत्री एल्सा घोष की हिट जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त अनुभव देने जा रही है। इनके साथ मनोज जोशी, अंजलि सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, अंशुल अवस्थी, मोहन चौहान, प्रकाश, क्रांति दीक्षित, पप्पू चंद्राकर, संजय जैन सहित 100 से अधिक कलाकार शामिल हैं।
लोकल टैलेंट को मंच
फिल्म की शूटिंग पूरी तरह छत्तीसगढ़ की धरती पर की गई है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन कार्य रायपुर के श्रेष्ठ स्टूडियो में संपन्न हुआ। फिल्म को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के UA सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
गीत-संगीत बना पहचान
फिल्म का संगीत उत्तम तिवारी ने दिया है, और इसके गीत पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। “का जाद डारे” जैसे गीत गली-गली में गूंज रहे हैं। गायकों में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, कंचन जोशी, चम्पा निषाद और कोरबा की ज्योति कंवर शामिल हैं।
युवा निर्देशक और निर्माता की मेहनत
निर्देशक भूपेन्द्र चंदनिया ने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ एक संदेश भी देगी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। कार्यकारी निर्माता निखिल सुंदरानी ने बताया कि फिल्म निर्माण की राह कठिन है लेकिन परिवार के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है।
फिल्म वितरक मा फिल्म्स के तरुण सोनी हैं और उन्होंने बताया कि फिल्म तीन राज्यों में एक साथ रिलीज़ हो रही है। निर्माता विजय सुंदरानी ने विश्वास जताया कि “मैं राजा तैं मोर रानी” बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों—हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और एक नया इतिहास रचेगी।