छत्तीसगढ़

Sakti News: नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण: वेदांता पॉवर प्लांट के सामने धरने पर बैठे विधायक

सक्ती जिले के सिंघीतराई स्थित वेदांता पॉवर प्लांट के सामने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में भू-विस्थापित कर्मचारी और किसान भी आंदोलन में शामिल हैं। यह धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी है।

SAKTI NEWS. सक्ती जिले के सिंघीतराई स्थित वेदांता पॉवर प्लांट के सामने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में भू-विस्थापित कर्मचारी और किसान भी आंदोलन में शामिल हैं। यह धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी है।

ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती घोटाला: सचिव व परीक्षा नियंत्रक समेत पांच आरोपी CBI रिमांड पर, फर्जी तरीके से रिश्तेदारों को पद दिलाने का आरोप

विधायक यादव के नेतृत्व में उच्चपिंडा समेत पांच गांवों के ग्रामीण पिछले सप्ताह कलेक्टोरेट पहुंचे थे और अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें भू-विस्थापितों को स्थायी नौकरी, एकमुश्त विस्थापन राशि, प्रभावित किसानों को नियमित भत्ता, तथा गांवों में बिजली-पानी-शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांगें शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि 17 सितंबर तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे 18 सितंबर से आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें Durg Murder Case: 11 Years Fugitive Arrested: 11 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

 

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर कल से आंदोलन की शुरुआत कर दी गई। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक कंपनी और प्रशासन उनकी समस्याओं का ठोस समाधान नहीं करता, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
धरना स्थल पर डभरा और चंद्रपुर तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक व ग्रामीणों ने साफ कहा कि प्लांट प्रबंधन उनकी मांगें स्वीकार किए बिना वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:परिवार के लिए ट्रेन रोकी, अब भुगतना पड़ा 15 साल का खामियाजा

ग्रामवासियों की मुख्य मांगों में भूमिहीन किसानों और पीड़ित परिवारों को रोजगार, भूअर्जन किसानों को नौकरी, अधिग्रहण प्रभावितों का रोका गया भत्ता हर माह समय पर देना, बकाया राशि का भुगतान, तथा गांवों में नाली, चबूतरा, साफ-सफाई जैसी सुविधाएँ सुनिश्चित करना शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *