Balodabazar murder News: पति की हत्या में पत्नी और 15 साल छोटे प्रेमी की साजिश; इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ रोमांस, छत्तीसगढ़ में खूनी अंजाम
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 40 साल की महिला ने 15 साल छोटे इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से हत्या की। रायपुर होटल में बनी साजिश, चेन्नई से गिरफ्तारी। तीन बच्चों की मां का खूनी प्लान उजागर

Balodabazar murder News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां 40 साल की तीन बच्चों की मां ने अपने 25 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। प्रेमी, जो बिहार का रहने वाला है और चेन्नई में नौकरी करता है, गांव पहुंचा और सोते हुए पति के सिर पर कुल्हाड़ी से दो वार किए। दोनों ने रायपुर के एक होटल में हत्या की पूरी योजना बनाई थी और ऐसा दिन चुना जब गांव में नाचा कार्यक्रम चल रहा था, ताकि आसपास कोई न रहे।
पीड़ित अमृत गिरी (45) पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव में फल बेचकर गुजारा करते थे। उनकी पत्नी चंद्रिका गिरी चार साल पहले इंस्टाग्राम पर चेन्नई में काम करने वाले टुन्ना कुमार शर्मा से जुड़ीं। टुन्ना महीने में करीब 70 हजार रुपये कमाता था। उम्र में 15 साल का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। चंद्रिका अपने बच्चों से टुन्ना को ‘अंकल’ कहकर मिलवाती थीं और दोनों गुपचुप होटलों में मिलते थे। चंद्रिका टुन्ना को जीवनसाथी मानकर उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगीं, लेकिन पति बाधा बन रहे थे।
अमृत को पत्नी के अफेयर का शक हो गया था, जिससे शराब पीकर झगड़े होते थे। फरवरी 2025 में जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी पक्की हो गई है, तो उन्होंने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। चंद्रिका ने टुन्ना को घर में छत से घुसने, छिपने और भागने का पूरा प्लान बताया।
24 अक्टूबर की रात 11-12 बजे अमृत घर लौटे, खाना खाकर सोफे पर सो गए। टुन्ना छत से उतरा और कुल्हाड़ी से सिर पर दो वार किए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सुबह 3 बजे टुन्ना कुल्हाड़ी बैग में रखकर ट्रक से लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा, हथियार रेलवे स्टेशन पर फेंका और चेन्नई भाग गया।
अगली सुबह चंद्रिका ने शोर मचाया कि अज्ञात लोगों ने पति की हत्या कर दी। पुलिस पहुंची तो सोफे पर खून से सना शव मिला। जांच में परिवार, पड़ोसियों से पूछताछ हुई, लेकिन मोटिव साफ नहीं था। चंद्रिका के कॉल रिकॉर्ड्स चेक करने पर टुन्ना का नंबर मिला। लोकेशन से चेन्नई का पता चला।
पुलिस टीम चेन्नई गई, शनिवार को टुन्ना को पकड़ा और फ्लाइट से रायपुर लाकर बलौदाबाजार पहुंचाया।
टुन्ना ने कबूल किया और चंद्रिका को फंसाया। कुल्हाड़ी बरामद हुई। चंद्रिका ने भी साजिश स्वीकार की। टुन्ना ने बताया कि वह प्लान छोड़ना चाहता था, लेकिन अमृत के जागने पर डर से हमला किया। सरेंडर करने का मन था, लेकिन भाग गया।दोनों आरोपी हिरासत में हैं, जांच जारी है।





