Raipur News:गाइडलाइन दर बढ़ोतरी पर CM साय का बड़ा संकेत, बोले जनता को कष्ट होगा तो राहत पर करेंगे विचार
छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों में भारी बढ़ोतरी के बाद शुरू हुई राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि नई दरों से जनता को किसी तरह की असुविधा या आर्थिक दबाव महसूस होगा, तो सरकार इस फैसले की समीक्षा करने को तैयार है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों में भारी बढ़ोतरी के बाद शुरू हुई राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि नई दरों से जनता को किसी तरह की असुविधा या आर्थिक दबाव महसूस होगा, तो सरकार इस फैसले की समीक्षा करने को तैयार है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: बिलासपुर में मजदूर के घर 14 लाख मिलते ही बढ़ा रहस्य, पुलिस को पत्नी पर शक
सीएम साय ने स्पष्ट किया कि 2017 के बाद पहली बार गाइडलाइन दरों में संशोधन हुआ है, जबकि नियमों के अनुसार हर वर्ष इनका पुनरीक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ बाजार मूल्य बढ़ते हैं, इसलिए जमीन की कीमतों में संशोधन “अनिवार्य और स्वाभाविक” था।
अच्छे पक्ष जनता तक नहीं पहुंच पा रहे, मंथन जारी—CM साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बढ़ोतरी के कई सकारात्मक पहलू हैं, लेकिन वे जनता तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार इस पर लगातार मंथन कर रही है और यह आकलन किया जा रहा है कि बढ़ोतरी के लाभ लोगों तक कैसे पहुंचें। साय ने भरोसा दिलाया—अगर जनता को कष्ट होता है, तो सरकार निश्चित रूप से राहत देने के उपायों पर विचार करेगी।
विरोध तेज, कांग्रेस ने बनाया बड़ा मुद्दा
गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के बाद रियल एस्टेट कारोबारियों और कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है और इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सरकार अब जनता और व्यापारियों की प्रतिक्रिया पर नजर रखते हुए आगे की रणनीति तय करेगी।








