छत्तीसगढ़

Election news:घर-घर पहुंच रहे वार्ड-43 के प्रत्याशी सूर्य किशोर राज, भरोसा दिला रहे जनता को

ELECTION NEWS BILASPUR. नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद व महापौर पदों के लिए प्रत्याशियों का प्रचार कार्य शुरू हो गया है। पार्षद अपने वार्ड में तो महापौर पद के प्रत्याशी पूरे शहर में घूम कर प्रचार कर रहे हैं। वार्ड-43 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज भी घर-घर पहुंचकर वार्ड में वोट मांग रहे हैं। लोगों को पार्षद के तौर पर खरा उतरने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025: महाकुंभ संगम पर भगदड़ से 40 से अधिक की मौत, सैकड़ों घायल

बता दें, वार्ड-43 बंशीलाल घृतलहरे देवरीखुर्द क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सूर्य किशोर राज घर-घर जाकर जन संपर्क कर रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी के तौर पर युवा चेहरा होने के साथ ही इस क्षेत्र का ज्ञान भी है। वे जनता के बीच पहुंचकर उन्हें भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ेंःमंगला के वार्ड 13 से निर्विरोध जीते भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल

पार्षद के तौर पर चुने जाने पर वार्ड के विकास के कार्यों पर भी चर्चा कर रहे हैं। युवा प्रत्याशी को वार्डवासी खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं। वहीं सहज व सरल स्वभाव के सूर्य किशोर राज को वार्ड में एक मौका मिलेगा तो वार्ड का कायापलट हो जाएगा। गुरुवार को बूटा पारा शिव चौरा, अटल आवास देवरीखुर्द, राय गली देवरीखुर्द के घर-घर जाकर मतदाताओं से अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील की।

ये भी पढ़ेंःLifestyle News:स्कूल से लौटने पर बच्चे पेरेंट्स से यह बातें सुनना चाहते हैं… बच्चों पर सवालों की बारिश ना करें

मतदान करने की कर रहे अपील
युवा पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज अपने लिए प्रचार तो कर रहे हैं। साथ ही एक नागरिक के तौर पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। साथ ही मतदान अवश्य करने के लिए भी कह रहे हैं। जागरूक पार्षद होगा तो वार्ड व वार्ड वासियों की समस्याओं को समझ सकेगा ऐसे में हर पार्टी को मौका दिया तो एक बार इन्हें भी मौका जनता को देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india