Bilaspur News: नगर निगम की कार्रवाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप: बदले की राजनीति में फंसाया जा रहा – लक्ष्मीनाथ साहू
Bilaspur News: नगर निगम की हालिया कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है

Bilaspur News: नगर निगम की हालिया कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन बदले की राजनीति के तहत उन्हें और उनकी पत्नी पार्षद गायत्री साहू को निशाना बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री साहू के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विकास भवन का घेराव किया था। इस लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन ने पार्षद और उनके पति सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज करना और तोड़फोड़ की कार्रवाई करना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि तिफरा क्षेत्र के खसरा क्रमांक 142 में 2.5 एकड़ अवैध प्लॉटिंग का जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह निराधार है। वास्तविकता यह है कि उस भूमि में उनके और भाइयों के नाम पर केवल 60 डिसमिल कृषि भूमि दर्ज है, जिस पर न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही कोई खरीद-बिक्री।
साहू ने कहा, “यह मेरी और मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने की साजिश है। सवाल यह है कि क्या लोकतंत्र में जनता की समस्याओं को उठाना अपराध है? क्या महिला जनप्रतिनिधियों का अपमान इसी तरह होता रहेगा?”
उन्होंने साफ किया कि निगम की प्रताड़ना के बावजूद जनता के हक की आवाज उठाना जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।