छत्तीसगढ़

Dhamtari News: गुजरात में बंधक बनाए गए 6 मजदूर: तीन नाबालिग और तीन बालिकाएं शामिल, मदद के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

मजदूरी की तलाश में घर से निकले 6 लोग बंधक बनाने वाले गिरोह का शिकार हो गए। मामला धमतरी जिले के सोरिद वार्ड का है। पीड़ितों में तीन बालिकाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं। आरोप है कि एक एजेंट उन्हें काम दिलाने के बहाने गुजरात ले गया और फैक्ट्री में ले जाकर मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद सात दिनों तक चारदीवारी में कैद कर जबरन मजदूरी कराई गई।

DHAMATRI NEWS. मजदूरी की तलाश में घर से निकले 6 लोग बंधक बनाने वाले गिरोह का शिकार हो गए। मामला धमतरी जिले के सोरिद वार्ड का है। पीड़ितों में तीन बालिकाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं। आरोप है कि एक एजेंट उन्हें काम दिलाने के बहाने गुजरात ले गया और फैक्ट्री में ले जाकर मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद सात दिनों तक चारदीवारी में कैद कर जबरन मजदूरी कराई गई।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा का हमला: 10 बार चाकू से किए वार, खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान

बंधक बनाए गए मजदूरों में से एक युवक किसी तरह फैक्ट्री से भागने में सफल रहा और घर लौट आया। तब जाकर पूरी सच्चाई परिवार और मोहल्ले वालों को पता चली। युवक ने बताया कि गुजरात में मजदूरी के नाम पर कैद कर उनसे अमानवीय तरीके से काम लिया जा रहा है।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने थाने से फरार होने पर मचाई सनसनी

थाना से लेकर महापौर तक पहुंचे परिजन
परिजन सबसे पहले थाने पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो वे धमतरी महापौर के पास पहुंचे। महापौर ने गुजरात प्रशासन से बातचीत कर मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में 41वीं पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता संपन्न

दलाल पर मानव तस्करी का शक
परिजनों का आरोप है कि मजदूरों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला एजेंट पहले भी कई बार इलाके से लोगों को बाहर काम कराने ले गया है। ऐसे में यह मामला केवल शोषण का नहीं, बल्कि मानव तस्करी के संगठित गिरोह से जुड़ा हो सकता है।लगातार पीड़ितों का मोबाइल बंद आने से परिवारों की बेचैनी बढ़ गई है। परिजनों ने कहा कि जब तक सभी मजदूर सकुशल घर नहीं लौटते, तब तक उनकी चिंता दूर नहीं होगी। घटना ने मजदूरी के नाम पर हो रहे शोषण और दलालों के सक्रिय नेटवर्क को लेकर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *