Newsछत्तीसगढ़

ACCIDENT NEWS: ड्राइवर ने की लापरवाही सजा मिली मासूम को, गवानी पड़ी जान

ACCIDENT IN BILASPUR . प्रदेश में सड़क हादसे व दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ड्राइवर की लापरवाही के चलते लोगों को जान गवानी पड़ती है। बिलासपुर में क्रेन के ड्राइवर की लापरवाही से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान गई। मासूम खेलते-खेलते क्रेन के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर दयालबंद में केसरी पाइप फैक्ट्री है। फैक्ट्री में मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिसर में ही पाइप का भी काम होता है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे लेबर संजय कुमार का डेढ़ साल का बेटा वैभव अंदर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते परिसर में रखे क्रेन के पास पहुंच गया।

ये भी पढ़ेंःOPEN SCHOOL EXAM: परीक्षा शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूले 10 हजार अधिक, नेशनल एकेडमी का कारनामा

इसी दौरान वहां पर काम भी चल रहा था। तभी क्रेन को ड्राइवर पीछे करने लगा। वह पीछे खेल रहे बालक को नहीं देख पाया और क्रेन को बैक करने लगा। जिससे मासूम बालक पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में बालक का सिर कुचला गया। उसे तत्काल सिम्स लेकर गए लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेंःBNI VYAPAR MELA: बिलासपुर की तरक्की और उद्योग की तरक्की के लिए मैं अग्रसर हूं-अरूण साव

जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मामले की जांच में भी जुट गई है। इस हादसे से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही है। मजदूरों को रहने के लिए जगह तो दी गई है लेकिन यदि किसी तरह का हादसा होता है तो उनकी सुरक्षा के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india