छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की युवती को 1 लाख में बेचा: MP-UP के दलालों ने जबरन शादी कराई, कई बार हुआ रेप | Human Trafficking News

नौकरी (Job Offer) का झांसा देकर दलालों ने उत्तर प्रदेश (UP) में 1 लाख रुपये में बेच दिया। युवती के साथ जबरन शादी कराई गई और फिर उसके साथ कई बार रेप (Rape) किया गया।

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला Human Trafficking केस सामने आया है। यहां की एक 20 वर्षीय युवती को अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job Offer) का झांसा देकर दलालों ने उत्तर प्रदेश (UP) में 1 लाख रुपये में बेच दिया। युवती के साथ जबरन शादी कराई गई और फिर उसके साथ कई बार रेप (Rape) किया गया।

Job का लालच देकर UP ले गए

मिली जानकारी के मुताबिक युवती काम की तलाश में 6 महीने पहले अंबिकापुर आई थी। यहां उसने होटल में नौकरी की और किराए का कमरा भी लिया। इसी दौरान कुछ दलालों ने उसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी का लालच दिया और UP लेकर चले गए।

कानपुर में 1 लाख में सौदा

8 जून 2025 को युवती को तीन दलालों ने मिलकर कानपुर में 1 लाख रुपये में बेच दिया। 12 जून को पीड़िता की जबरन एक अनजान युवक से शादी कराई गई। युवती ने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। आरोपी युवक ने युवती के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो मारपीट

जब पीड़िता भागने की कोशिश कर रही थी तो आरोपी सुमित राठौर और उसके पिता राकेश राठौर ने उसके साथ मारपीट की। लड़की ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई तो सनसनी फैल गई।

पीड़िता की बहन ने दर्ज कराई FIR

21 जून 2025 को युवती की बहन ने अंबिकापुर के मणिपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि 19 जून को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसे 1 लाख रुपये में बहन को बेचने की जानकारी मिली। बहन ने पुलिस को बताया कि चठिरमा अंबिकापुर निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना और सास रामेश्वरी सोनवानी ने उसे सिर्फ 40 हजार में बेच दिया था।

MP-UP कनेक्शन, ऐसे हुआ सौदा

पुलिस जांच में सामने आया कि अंबिकापुर निवासी काबिल अंसारी की पहचान मध्यप्रदेश भिंड निवासी सुरेंद्र कुशवाहा से 2 साल पहले हुई थी। सुरेंद्र कुशवाहा ने शादी के लिए लड़की ढूंढने का सौदा किया। अंसारी ने पीड़िता को यूपी के औरैया ले जाकर जबरन शादी कराई। इसके बदले उसे 40 हजार रुपये मिले और बाकी 60 हजार बाकी दलालों में बंट गए।

7 आरोपी गिरफ्तार | Police Action

मणिपुर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि सरगुजा पुलिस ने यूपी और MP के कई इलाकों में छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता को भी कानपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया है। आरोपियों पर BNS की धारा 137(2), 140(3), 142, 144(2), 64(2)(ड) और 69 के तहत केस दर्ज हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट

  • काबिल अंसारी (31), निवासी अंबिकापुर
  • हीना (29), निवासी चठिरमा अंबिकापुर
  • रामेश्वरी सोनवानी (51), निवासी टपरकेला अंबिकापुर
  • सुरेंद्र कुशवाहा (26), निवासी भिंड, मध्यप्रदेश
  • सकील खान (38), निवासी कानपुर, उत्तरप्रदेश
  • सुमित राठौर (26), निवासी जालौन, उत्तरप्रदेश
  • राकेश राठौर (52), निवासी जालौन, उत्तरप्रदेश

पुलिस ने जताई सख्त कार्रवाई की बात

पुलिस का कहना है कि Human Trafficking में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। युवती के बयान के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *