छत्तीसगढ़

Political News Bilaspur:चुनाव जीतने के बाद ही जनहित कार्य शुरू, वार्ड-16 में लगाए 3 नए ट्रांसफार्मर

वार्ड क्रमांक-16 विष्णु नगर में अक्सर ही बिजली गुल होने की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई थी। वार्ड के लोगों ने पहले ही कई बार इसके लिए आवेदन भी दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कार्य को प्रमुखता से लेते हुए वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप ने कार्य किया।

POLITICAL NEWS BILASPUR. नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जनप्रतिनिधियों को अपना कार्य करना होता है। यही उनकी जिम्मेदारी व कर्तव्य होता है। वार्ड क्रमांक-16 विष्णु नगर में वार्ड पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप सक्रिय हो कर जनहित के कार्य में जुट गई है। उनके मार्गदर्शन में वार्ड में नए 3 ट्रांसफार्मर लगाए गए।

ये भी पढ़ेंःFraud News: आधार-पेन कार्ड किसी को देने से पहले पढ़ लें ये खबर, महिला ने इसी नाम से ठगे लाखों रुपये

बता दें, वार्ड क्रमांक-16 विष्णु नगर में अक्सर ही बिजली गुल होने की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई थी। वार्ड के लोगों ने पहले ही कई बार इसके लिए आवेदन भी दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कार्य को प्रमुखता से लेते हुए वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप ने कार्य किया। इनके नेतृत्व में ही वार्ड में 3 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है।

ये भी पढ़ेंःMurder News: कंस की तरह युवक ने भांजे-भांजी पर ब्लेड से हमला, बहन की दूसरी शादी से था नाराज

वार्ड पार्षद के तौर पर जनहित के कार्यों को प्रमुखता से कर रही है। वार्ड में मिलान चौक काली मंदिर के सामने, जैन टेंट हाउस के पास और शिव चौक के पास ये नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है। इस कार्य में वार्ड पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप के साथ मनीष कश्यप, ओमी मानिकपुरी, प्रियांक कश्यप, भागीरथी यादव व जग्गू रजक जैसे कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

ये भी पढ़ेंःEducation News: विश्वविद्यालय के छात्र विरोध रवैये से नाराज है छात्र, राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

बहुत ज्यादा परेशान थे वार्ड वासी
वार्ड पार्षद अनिता हिमांशु कश्यप ने बताया कि बिजली गुल होने की समस्या काफी समय से थी। इस समस्या से सभी परेशान थे। जैसे ही गर्मी का समय आता तो वार्ड में आधे से ज्यादा दिन तो लाइट ही बंद रहती थी। गर्मी से हलाकान हो जाते थे। वहीं पानी की समस्या भी होती थी। ऐसे में इस कार्य को करना बहुत ज्यादा जरूरी था। इसलिए इसे सबसे पहले प्रमुखता देते हुए कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india