छत्तीसगढ़

Bilaspur News:कलेक्टर से महिला ने मांगा न्याय….कहा साहब मेरी जमीन से कब्जा हटवा दो, पूर्व पटवारी ने जमा रखा है कब्जा, जानिए पूरा मामला

शहर में भू-माफियाओं के चलते कई लोग परेशान है। कई ऐसे मामले सामने आए है जहां पर मालिक को अपनी ही जमीन के लिए भटकना पड़ रहा है। भू-माफिया जमीन पर कब्जा कर रखे हैं।

BILASPUR NEWS. शहर में भू-माफियाओं के चलते कई लोग परेशान है। कई ऐसे मामले सामने आए है जहां पर मालिक को अपनी ही जमीन के लिए भटकना पड़ रहा है। भू-माफिया जमीन पर कब्जा कर रखे हैं। ऐसे में अपनी जमीन का ही कब्जा पाने दर-दर भटक रहे हैं। एक विधवा महिला ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास जाकर शिकायत दर्ज की है। उसने बताया कि उसकी भूमि पर पूर्व पटवारी ने कब्जा कर रखा है। उससे कब्जा हटवा कर मुझे मेरी जमीन दिला दो।

ये भी पढ़ेंःआलीराजपुर शादी समारोह में दुखद हादसा: मामा की गोली से 13 साल के भांजे की मौत

बता दें,  मामला खमतराई का है। यहां पूर्व पटवारी बृजेश साहू ने 75 वर्षीय विधवा कमला गडेरिया की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। नौकरी में रहने के दौरान राजस्व मामलों की बारीकी से जानकारी और रसूख का फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी जमीन के आसपास के सभी खसरों को समायोजित कर 15004 खसरा नंबर बना दिया। अब कब्जे की कुछ भूमि में गार्डन व कुछ भूमि को प्लॉट के रूप में टुकड़ों में बेच रहा है। पीड़िता ने तहसीलदार से उक्त खसरा नंबर की भूमि के नामांतरण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंःIMF की पाकिस्तान को चेतावनी: 1 बिलियन डॉलर के कर्ज से पहले लगाईं 11 कड़ी शर्तें, भारत-पाक तनाव बताया गंभीर खतरा

महिला ने आरोप लगाया कि पूर्व पटवारी और बिल्डर बृजेश साहू नामांतरण के जरिए इस कब्जे को वैध बनाने की कोशिश की जा रही है। कमला गडेरिया ने तहसीलदार कार्यालय में आपत्ति पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके पास खसरा नंबर 971/7 में तकरीबन 1 एकड़ भूमि है। इसमें रकबा 0.40 डिसमिल भूमि को बृजेश साहू ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपने रकबे से अधिक भूमि पर टुकड़ों में बेचने के लिए टीएनसी से स्वीकृति भी करवा लिया है।

ये भी पढ़ेंःघर में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बना कारण

बृजेश साहू पहले पटवारी रह चुका है। ऐसे में उसे रेवेन्यू मामलों की गहरी जानकारी है। इसके अलावा राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी प्रभावशाली है। पीड़िता का आरोप है कि उनका जमीन का मामला तहसील कार्यालय में चल रहा है। आरोप है कि नेताओं से रिश्ते की आड़ में अफसरों पर अपने पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव डाल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *