छत्तीसगढ़

Bilaspur News:वट सावित्री पर्व पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने किया भजन-कीर्तन और सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला विंग बिलासपुर द्वारा वट सावित्री पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 28 मई 2025, बुधवार को एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

BILASPUR NEWS. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला विंग बिलासपुर द्वारा वट सावित्री पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 28 मई 2025, बुधवार को एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur Nagar Nigam: मेयर और निगम आयुक्त के बीच टकराव, सिंधी समाज के व्यापारियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा

बता दें, कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की स्तुति करते हुए अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की। सभी बहनों ने पारंपरिक रीति से एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर पर्व की महत्ता को और अधिक सार्थक बनाया।

ये भी पढ़ें:High Court Bilaspur:रेलवे अफसर के भाई को मिली राहत, बेटे के इलाज के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत

इस अवसर पर सौंदर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता एवं उपविजेता महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष प्रभा तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और नारी शक्ति का भी परिचायक है।

ये भी पढ़ें:Crime News:तखतपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इस आयोजन में आर्यावर्त समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष दिव्या चतुर्वेदी, गायत्री शुक्ला, रेणु तिवारी, अंशुल पांडे, वंदना मिश्रा, सविता तिवारी, किरण पाठक, दीपा पांडे, अर्चना शुक्ला, रीता तिवारी, नंदिनी दुबे, डॉ. वीणा तिवारी और ज्योति तिवारी सहित अनेक महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने समाज सेवा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india