छत्तीसगढ़

Crime News:तखतपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जिले में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

CRIME NEWS BILASPUR. जिले में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से शराब के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत ₹34,000 आंकी गई है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur Nagar Nigam: मेयर और निगम आयुक्त के बीच टकराव, सिंधी समाज के व्यापारियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होंडा साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BD 5378) में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम राजपुर की ओर जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: केवीके कर्मचारियों का आईजीकेवी में जोरदार प्रदर्शन, कुलपति का घेराव कर सौंपा ज्ञापन — बोले, नहीं मानी मांगें तो होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

पुलिस टीम ने ग्राम बघेलकापा सिद्ध मुनि रोड पर बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध मोटरसाइकिल की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बंजारे, पिता जोहना बंजारे, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कपसिया कला, थाना कोटा, जिला बिलासपुर बताया। आरोपी के पास से एक चॉकलेटी रंग की बोरी में रखे चार डिब्बों से कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹4,000) तथा एक होंडा साइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) जब्त की गई।

ये भी पढ़ें:High Court Bilaspur:रेलवे अफसर के भाई को मिली राहत, बेटे के इलाज के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रामाशंकर पैकरा, आरक्षक हरिश यादव एवं चंद्रप्रकाश घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *