छत्तीसगढ़

Bilaspur News:यो-एक्सचेंज का बड़ा फर्जीवाड़ा: विदेश यात्रा और रोज़ाना मुनाफ़े के झांसे में फंसे निवेशक

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। कथित क्रिप्टो प्लेटफॉर्म "यो-एक्सचेंज" ने सैकड़ों निवेशकों को विदेश यात्रा और रोज़ाना 1% मुनाफ़े का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली। अब कंपनी के सभी प्रमोटर फरार हैं और वेबसाइट भी बंद कर दी गई है।

BILASPUR NEWS.क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। कथित क्रिप्टो प्लेटफॉर्म “यो-एक्सचेंज” ने सैकड़ों निवेशकों को विदेश यात्रा और रोज़ाना 1% मुनाफ़े का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली। अब कंपनी के सभी प्रमोटर फरार हैं और वेबसाइट भी बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Durg News:अवैध संबंध बना खून की वजह, मां की खातिर बेटों ने कर दी हत्या

बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित निवेशक मनीराम पटेल ने इस घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत सोशल मीडिया से हुई, जहां कोलकाता के युवक तापन के जरिए रांची निवासी शुभम सिंह से संपर्क हुआ। शुभम ने “यो-एक्सचेंज” को पूरी तरह डिसेंट्रलाइज्ड और विश्वसनीय बताते हुए निवेश का ऑफर दिया।

पटेल के मुताबिक, कंपनी ने दावा किया था कि USDT डिजिटल करेंसी में निवेश करने पर रोजाना 1% मुनाफ़ा मिलेगा। साथ ही 1500 डॉलर के निवेश पर मलेशिया यात्रा और प्रोजेक्ट की गहराई से जानकारी देने की बात भी कही गई। भरोसा जीतने के लिए लगातार ज़ूम मीटिंग्स और विभिन्न शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

1 अगस्त 2025 को मलेशिया में भव्य कार्यक्रम रखा गया, जिसमें करीब 1100 लोग शामिल हुए। वहां दुबई और थाईलैंड यात्रा के नए ऑफर भी घोषित किए गए। इसके बाद निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी।

लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी ने सॉफ्टवेयर हैक और तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर लाभ देना बंद कर दिया। धीरे-धीरे वेबसाइट भी बंद कर दी गई और सभी प्रमोटर मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:साइबर ठगों ने मेडिकल कारोबारी को फंसाया: 73 लाख रुपए का चूना

एफआईआर दर्ज

पीड़ित निवेशक मनीराम पटेल ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत तारबाहर थाना में दर्ज कराई है। एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने रांची निवासी जफर इमाम, गंगाधर कुमार, दिलेश्वर मुंडा, शादाब अंसारी, आकाश कुमार और शुभ सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों पर धारा 318 (4) और 3(5) के तहत मामला कायम किया है। पटेल ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सज़ा देने और निवेशकों को न्याय दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *