Bilaspur News:कथावाचक की पेशी के दौरान कोर्ट में बेकाबू हुआ माहौल, दोनों पक्षों पर FIR; पुलिस वीडियो से कर रही पहचान
बिलासपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को कथावाचक आशुतोष चैतन्य की पेशी के दौरान अचानक भड़की अफरातफरी अब कानूनी कार्रवाई का रूप ले चुकी है। कोर्ट परिसर में हुए इस हंगामे को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है और दोनों पक्षों के उपद्रवियों पर कड़े प्रावधानों के तहत FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को कथावाचक आशुतोष चैतन्य की पेशी के दौरान अचानक भड़की अफरातफरी अब कानूनी कार्रवाई का रूप ले चुकी है। कोर्ट परिसर में हुए इस हंगामे को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है और दोनों पक्षों के उपद्रवियों पर कड़े प्रावधानों के तहत FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
घटना उस समय हुई, जब कथावाचक आशुतोष चैतन्य को सतनामी समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा था। तखतपुर थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस उन्हें न्यायालय लेकर पहुंची, लेकिन परिसर में पहले से मौजूद बड़ी संख्या में सतनामी समाज और कथावाचक समर्थकों के बीच माहौल गरमा गया।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कथावाचक के पहुंचते ही आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। जवाब में हिंदू संगठनों के कुछ समर्थक भी उग्र हो गए, जिसके चलते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
इस दौरान पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ जगहों पर पुलिस से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। हंगामे के बीच कोर्ट ने आशुतोष चैतन्य को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
लेकिन न्यायालय परिसर में इस तरह का उपद्रव पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करता है। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने अब दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं—एक सतनामी समाज के उपद्रवियों के खिलाफ और दूसरी कथावाचक समर्थकों के खिलाफ।
एफआईआर में शासकीय कार्य में बाधा समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और आगे भी गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस का कहना है कि कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर कानून हाथ में लेने की कोई इजाज़त नहीं दी जा सकती। मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी और कड़ा किए जाने की तैयारी है।





