छत्तीसगढ़

Ayodhya Yatra News: राम लला के दर्शन का मौका, समाज सेवी प्रवीण झा 1008 लोगों को निःशुल्क कराएंगे अयोध्या की यात्रा

समाजसेवी प्रवीण झा ने वर्ष 2024 में श्रीराम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1008 लोगों राम लला के दर्शन कराने निःशुल्क अयोध्या यात्रा की शुरुआत की थी। इस बार फिर से अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा कराएंगे।

AYODHYA YATRA NEWS BILASPUR. कहते है कि तीर्थ यात्रा करों तो पुण्य मिलता है। लेकिन इससे भी ज्यादा पुण्य तीर्थ यात्रा कराने में मिलता है। पुण्य तो मिलता ही है साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिलता है। शहर के समाज सेवी प्रवीण झा भी तीर्थयात्रा कराकर ही पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पिछले साल से संकल्पित है और इस वर्ष भी 1008 लोगों को अयोध्या धाम की यात्रा कराने की बात कहीं है। इसके लिए पंजीयन भी शुरू कर दिया है। रामनवमीं के अवसर पर श्रीराम लला के दर्शन श्रद्धालुओं को करांगे।

ये भी पढ़ेंःViral Video: मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी रायपुर महापौर के बेटे ने किया नियमों से खिलवाड़, देखें वायरल वीडियो

बता दें, समाजसेवी प्रवीण झा ने वर्ष 2024 में श्रीराम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1008 लोगों राम लला के दर्शन कराने निःशुल्क अयोध्या यात्रा की शुरुआत की थी। इस बार फिर से अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा कराएंगे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रेस क्लब में बताया कि आगामी 5 अप्रैल को यात्रा पुलिस ग्राउंड से शुरू होगी।

21 बस व 15 से 20 गाड़ियों से तीर्थयात्री रवाना होंगे। इस दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए खाना-पीना व रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही साथ तीर्थयात्रा के दौरान एक मेडिकल टीम भी साथ में रवाना होगी। इस अवसर पर फिल ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण झा, रामप्रताप सिंह, रिंकु मित्रा, प्रफुल्ल शर्मा, रोशन सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंःRaipur News: सड़क पर मनाया जन्मदिन तो खैर नहीं, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

रजिस्ट्रेशन के आधार पर जा सकेंगे अयोध्या
इस निःशुल्क अयोध्या धाम की यात्रा के लिए पंजीयन कराना होगा। प्रवीण झा की टीम से संपर्क कर इस यात्रा के लिए पंजीयन करा सकते है। इस यात्रा में पहले आओ पहले पाओ जैसी व्यवस्था है। पहले 1008 लोगों को ही अयोध्या जाने का मौका मिलेगा। 5 अप्रैल को यात्रा की शुरुआत होगी। वहीं पुलिस ग्राउंड से अंबिकापुर के रास्ते होते हुए प्रयागराज व अयोध्याधाम पहुंची। 6 को दर्शन के बाद वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ेंःSwearing in ceremony Bilaspur: शपथ ग्रहण समारोह में महापौर से चूक, दो बार लिया शपथ, देंखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india