छत्तीसगढ़

Crime News Raipur:रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, लाल सलाम कहते हुए घर को बम से उड़ाने की धमकी

रायपुर में मंगलवार को नगर निगम चुनाव के दिन घर में दिनदहाड़े युवक घूसे और 60 लाख रुपये लेकर चले गए। लूट करने वाले आर्मी के ड्रेस में थे। घर में बुजुर्ग को डराया और बंधक बनाया कहा कि घर को बम से उड़ा देंगे।

CRIME NEWS RAIPUR. प्रदेश में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। मारपीट, मर्डर, दुष्कर्म जैसी घटनाएं तो हो ही रही है। वहीं लूट की घटनाएं भी बढ़ गई है। रायपुर में मंगलवार को नगर निगम चुनाव के दिन घर में दिनदहाड़े युवक घूसे और 60 लाख रुपये लेकर चले गए। लूट करने वाले आर्मी के ड्रेस में थे। घर में बुजुर्ग को डराया और बंधक बनाया कहा कि घर को बम से उड़ा देंगे। लाल सलाम भी कहते हुए परिवार के लोगों को धमकाया। डकैत नकाब लगाए हुए थे लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनकी कार व उनको कैद कर लिया है। पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ेंःElection News Marwahi: वाह रे चुनाव…मरे हुए युवक के नाम पर किसी ने कर दिया मतदान, रिटर्निंग ऑफिसर से की शिकायत

बता दें, मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। जहां पर शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर में मनोहर वेणु के घर डकैत लूट करने के लिए कार से पहुंचे थे। डकैत कार से बाहर निकले यह सब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इनके साथ एक महिला भी थी पांचों डकैत ने 2 महिला व 1 बुजुर्ग को बंधक बना कर डकैती की।

ये भी पढ़ेंःControversial Statement Ranveer Allahabadia:माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने वाले यूट्यूबर की संसदीय समिति से शिकायत, यूट्यूबर के घर पहुंची पुलिस

लाल सलाम कहा डकैतों ने
मनोहर वेणु के घर लगभग दो से तीन बजे के बीच डकैत घूसे। वहां पर बुजुर्ग को धमकाया बुजुर्ग के अलावा 2 महिलाएं भी उन्हें भी धमकाया और कहा कि पुलिस में शिकायत की थी इसलिए हम आ गए है। तब घर में मौजूद लोगों ने कहा कि हमने कोई शिकायत नहीं की है। फिर अंदर घूसे और 60 लाख रुपये लूट कर भाग गए।

ये भी पढ़ेंःCrime News: नसबंदी के लिए महिला को भेजा मध्यप्रदेश, नसबंदी के दौरान हो गई मौत, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india