छत्तीसगढ़

Crime News: वाह रे चोर….बुरका पहनकर पहुंचा शो रूम में, देर रात को गल्ले से चुराया 30 लाख, जानिए पूरा मामला

मामला राजधारी रायपुर का है। जहां पर श्री शिवम शो रूम के गल्ले से 30 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रात के साढ़े दस बजे चोर बुर्का पहनकर शो रूम में पहुंचा।

CRIME NEWS RAIPUR. चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लेकिन चोरी करने वालों का तरीका भी बदलता जा रहा है। रायपुर में एक शो रूम से 30 लाख की चोरी हुई है। चोरी करने वाले ने किसी की कनपटी पर या किसी को डराधमका कर नहीं बल्कि शो रूम में बुरका पहनकर एक ग्राहक के तौर पर पहुंचा फिर बाथरूम में छुपकर रात को दुकान बंद होने के बाद गल्ले को सेंध लगा दी। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंःAccident News: DJ वाहन से टकराया छत, भरभरा कर गिरा छज्जा, गंभीर रूप से घायल हुए 10 लोग, 1 बच्चे की मौत

बता दें, मामला राजधारी रायपुर का है। जहां पर श्री शिवम शो रूम के गल्ले से 30 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रात के साढ़े दस बजे चोर बुर्का पहनकर शो रूम में पहुंचा। उसने ग्राहक बनकर बकायता कपड़े देखे। धीरे-धीरे चौथी मंजिल के वॉशरूम में छिप गया और शो रूम के बंद होने का इंतजार करता रहा।

ये भी पढ़ेंःEducation News:सेंट्रल लाइब्रेरी में सुविधाओं के नाम पर ठगे गए छात्रों का आक्रोश, लाइब्रेरी के बाहर हंगामा

रात के करीब 1 बजे वह बाहर निकला और सीधे कैश काउंटर की ओर बढ़ा फिर गल्ले का लॉकर तोड़कर 30 लाख रुपये नकद निकाल लिए। इसके बाद शो रूम की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उतरते समय रस्सी भी टूट गई। चोर तीसरे मंजिल तक ही पहुंच पाया था। तभी धड़ाम से गिर गया। इससे उस चोर को भी चोट आयी होगी।

पुलिस इस चोरी में शो रूम के स्टॉफ की मिली भगत होने का शक जता रही है। फिलहाल जांच चल रही है सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर को शो रूम की हर एक जानकारी थी। कब शो रूम बंद होता है। स्टॉफ के लोग कब जाते हैं हर एक चीज उसे पता थी चोर ने कान में ईयर फोन पहना हुआ था और लगातार उसे कोई बाहर से गाइड कर रहा था।

ये भी पढ़ेंःब्याज पर डॉक्टर को दी रकम, रुपये वापस मिलने के बाद भी डरा-धमका कर कर रहा था वसूली, जानिए पूरा मामला

बैंक बंद होने के कारण रखा था कैश
शो रूम में एक साथ गल्ले में 30 लाख बैंक बंद होने की वजह से रखा हुआ था। रविवार को छुट्टी व सोमवार को ईद होने के कारण छुट्टी थी ऐसे में बैंक बंद था तो कैश काउंटर में ही रखा था। इसी का फायदा चोर ने उठाया और कैश काउंटर से 30 लाख ले फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india