छत्तीसगढ़
Bilaspur News:शाही संदल में झूमे श्रद्धालु, नानी अम्मा की दरगाह से निकला जुलूस, मजार पाक के गुस्ल में उमड़े जायरीन
शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह के 67 वें सालाना उर्स का रंग चरम पर है। उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को हुजूर बाबा सैय्यद इंसान शाह के विसाल की तारीख होने के कारण दरगाह शरीफ में सुबह से ही जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

BILASPUR NEWS. शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह के 67 वें सालाना उर्स का रंग चरम पर है। उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को हुजूर बाबा सैय्यद इंसान शाह के विसाल की तारीख होने के कारण दरगाह शरीफ में सुबह से ही जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परंपरा अनुसार दोपहर 12:40 बजे मजारे पाक को गुस्ल दिया गया। इसके बाद सलातो सलाम, शिजरा शरीफ और फातेहा पढ़ी गई।
ये भी पढ़ें: Khairagarh News: खैरागढ़ में धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या: पत्नी की लाश आंगन में, पति का शव कमरे में लहूलुहान मिला; पड़ोसी गिरफ्तार
गुस्ल से पहले इंतेजामिया कमेटी की ओर से दरगाह के खादिमों, पंचायत प्रतिनिधियों, मुस्लिम जमात पदाधिकारियों और सहयोगी नागरिकों का साफा पहनाकर इस्तेकबाल किया गया। जुमा की नमाज में भी जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके लिए कमेटी ने विशेष इंतजाम किए थे।
दोपहर बाद खम्हरिया स्थित नानी अम्मी साहिबा की दरगाह से शाही संदल चादर का जुलूस बड़े शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। बिलासपुर की मशहूर राज बैंड पार्टी की सुमधुर धुनों पर जायरीन झूम उठे। ग्राम पंचायत भवन से सरपंच चंद्रमणि मरावी के नेतृत्व में निकले संदल जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पंचायत की चादर और शाही संदल को दरबार शरीफ में चढ़ाया गया।
रात 9 बजे मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरु सैय्यद हजरत अमीनुल कादरी साहब ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि “अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना ही इंसानियत की असली सेवा है।”
गुरुवार की रात आयोजित ऑल इंडिया नातिया मुशायरे में मोहम्मद अली फैजी, जैनुल आबेदीन, नदीम रजा फैजी, गुलाम नूर-ए-मुजस्सम और डॉ. जहीर रहबर जैसे मशहूर शायरों ने अपनी नातों से पूरी रात महफिल को रूहानी रंग में रंग दिया। मुशायरे का संचालन कफील अंबर खान अशरफी ने बेहतरीन अंदाज में किया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:मूंछों पर ताव, दिल में प्यार — 75 साल के दादू राम ने 45 साल की युवती से की लव मैरिज
शनिवार की रात सूफियाना कव्वाली से गूंजेगा लूतरा शरीफ
इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन इरशाद अली ने बताया कि शनिवार की रात देश के मशहूर कव्वाल मुज्तबा अजीज नाज़ा (मुंबई) और सूफी ब्रदर्स दिलशाद-इरशाद साबरी (राजस्थान) अपनी शानदार कव्वाली पेश करेंगे। कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही जिले के अधिकांश विधायक व कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
कव्वाली के बाद रविवार सुबह कुल की फातिहा अदा की जाएगी, जिसमें डॉ. सलीम राज सहित वक्फ बोर्ड के सदस्य, जिले के विधायक और अन्य गणमान्य शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Raipur News: साय कैबिनेट का फैसला, 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार
भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। लूतरा शरीफ में पहुंचने वाले भारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए वाहनों को दोनों छोर से डायवर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।