नौकरी

Education news:अब सिर्फ 1 साल में पूरा कर सकेंगे छात्र B.Ed, NCET ने बदला रूल

EDUCATION NEWS.बिलासपुर. शिक्षक के तौर पर जॉब करने के लिए बीएड की डिग्री बहुत महत्वपूर्ण होती है। प्रारंभ में बैचलर ऑफ एजुकेशन के कोर्स को पूर्ण करने के लिए केवल एक वर्ष का था लेकिन 10 साल पहले नया रूल लेकर आया गया और बीएड को 2 वर्ष का कोर्स बना दिया गया। लेकिन अब एनसीईटी ने एक बार फिर से इस नियम में बदलाव किया है। इस कोर्स को 1 वर्ष का करने के लिए नियम बदले हैं। नियम बदले जरूर गए है लेकिन 1 वर्ष का बीएड चार वर्षिय स्नातक की पढ़ाई करने वालों के लिए होगा।

ये भी पढ़ेंःHigh court news: विभागीय पदोन्नति परीक्षा में उत्तीर्ण पटवारियों को जल्दी प्रशिक्षण देने का जारी किया आदेश

बता दें, बीएड कोर्स को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से नियम में बदलाव किया जा रहा है। जो वर्ष 2025 में लागू भी हो जाएगा। इसमें छात्रों को एक साल में बीएड पूरा करने का अवसर मिलेगा। यह बदलाव उन छात्रों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त की है या जो स्नातकोत्तर हैं।

ये भी पढ़ेंःWhatsApp New Update: WhatsApp का नया फीचर होगा खास, Selfie से sticker बना सकेंगे users

क्यों है बीएड जरूरी
पढ़ाई के स्तर को सुधारने व शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों को महत्व दिया जाता है। इसी वजह से बीएड कोर्स को महत्व भी दिया जाता है। बीएड के माध्यम से पढ़ाई के दौरान ही शिक्षक के कार्यों व स्कूल में पढ़ाने के तरीके के अलावा अन्य ड्यूटी व रजिस्टर मेंटेन करने जैसे बातों को पढ़ाई के माध्यम से बताया जाता है। इतना ही नहीं बच्चों की योग्यता को पहचानने व उनकी कमी को दूर करने के लिए भी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी सहोलियत होती है। इसी वजह से बीएड महत्वपूर्ण माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india