छत्तीसगढ़

Manendragarh News:स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कार की बोनट पर काटा केक

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में महिला को कार की बोनट पर केक काटते और जश्न मनाते देखा जा सकता है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब निज सचिव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी। पोस्ट के साथ साझा किए गए वीडियो और तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं।

MANENDRAGARH NEWS.छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में महिला को कार की बोनट पर केक काटते और जश्न मनाते देखा जा सकता है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब निज सचिव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी। पोस्ट के साथ साझा किए गए वीडियो और तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं।

ये भी पढ़ें:Khairagarh News: खैरागढ़ में धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या: पत्नी की लाश आंगन में, पति का शव कमरे में लहूलुहान मिला; पड़ोसी गिरफ्तार

बता दें, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो में दिख रहा है कि उनकी पत्नी सड़क पर केक लेकर खड़ी हैं। उनके साइड में सड़क पर ही पटाखे फूट रहे हैं। इसके कुछ देर बाद राजेन्द्र दास की पत्नी केक लेकर गाड़ी के पास जाती हैं। सफेद रंग की लग्जरी गाड़ी की बोनट पर केक रखती हैं। इसके बाद वह केक काटती हैं। वहीं सामने से वीडियो भी बने रहे हैं, जिसमें राजेन्द्र दास की पत्नी पोज देती हुई नजर आती हैं। इसके अलावा इसी वीडियो को राजेन्द्र दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी पत्नी को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: HIV पॉजिटिव मां लिख पोस्टर टांगा अस्पताल ने, हाईकोर्ट ने कहा यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है

कांग्रेस का हमला– “सत्ता में हैं, इसलिए छूट?”

कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा— “जब हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई है, तो क्या नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं? सत्ता से जुड़े लोगों पर कानून लागू क्यों नहीं होता?”
कांग्रेस ने हाईकोर्ट से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सेलिब्रेशन व्यस्त सड़क पर हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोई कोशिश नहीं की। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई थी या नहीं।

ये भी पढ़ें:Raipur News: साय कैबिनेट का फैसला, 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

 कानूनी रूप से मामला उल्लंघन का

कानूनी जानकारों के अनुसार, बिना अनुमति सड़क पर इस तरह का आयोजन ट्रैफिक नियमों और सार्वजनिक व्यवस्था कानून का उल्लंघन माना जा सकता है।
शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

वीडियो वायरल, जनता ने जताई नाराजगी

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की है।
कई यूज़र्स ने लिखा— “आम जनता करे तो जुर्माना, और मंत्री परिवार करे तो तमाशा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india