छत्तीसगढ़

Raipur News: साय की सौगात: बेटियों की उड़ान के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा देने से केवल एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा देने से केवल एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह : बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं ने दिया संस्कृति व पर्यावरण बचाने का संदेश

मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से हजारों बेटियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी बेटी अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े, इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। यह योजना प्रदेश में बालिकाओं की उच्च शिक्षा में नामांकन दर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संकल्प को यह स्कॉलरशिप और आगे बढ़ाएगी। योजना का लाभ विशेष रूप से शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को मिलेगा।
योजना के प्रावधान
-पात्रता: प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ।
-लाभार्थी: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम वर्ष या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेने वाली छात्राएँ।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:टीकाकरण के बाद दो वर्षीय मासूम की मौत परिजनों ने किया हंगामा

आवेदन प्रक्रिया:
वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर या क्यूआर कोड स्कैन कर नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन।
आवेदन तिथियाँ:
-पहला चरण: 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025
-दूसरा चरण: 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026

ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर महिला थाने में दिल दहला देने वाली घटना: लव मैरिज के बाद पति की प्रताड़ना, महिला ने लगाई खुद को आग

शिकायत दर्ज:
किसी भी धोखाधड़ी या समस्या की जानकारी scholarship@azimpremjifoundation.org पर दी जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और संस्थानों में इस योजना की जानकारी व्यापक रूप से पहुँचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक बेटियाँ इसका लाभ ले सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *