छत्तीसगढ़

Election News:वार्ड-43 के युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को मिल रहा अपार जन समर्थन

ELECTION NEWS BILASPUR. नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों का जनसंपर्क बढ़ गया है। घर-घर जाकर मतदाताओं को अपनी योजनाएं व जीत के बाद की योजना बता वोट मांग रहे हैं। वार्ड-43 में निर्दलीय युवा पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उन्हें जनता का अपार जन सहयोग किया रहा है। बड़े-बुजुर्गों व महिलाएं भी उनका उत्साह बढ़ा रही है और पार्षद प्रत्याशी के तौर पर समर्थन की बात कह रहीं हैं।

ये भी पढ़ेंःBasant Panchami: सिम्स में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मनाया गया बसंत पंचमी

बता दें, वार्ड-43 के युवा पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज युवा तो है साथ ही पढ़े-लिखे व सशक्त क्षवि के व्यक्तित्व वाले है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अवश्य ही चुनावी मैदान में है लेकिन उनकी योग्यता व वाक् क्षमता कुशल नेतृत्व वाली है। रविवार व सोमवार को प्रचार के लिए वार्ड के सफेद खदान क्षेत्र में पहुंचे। साथ ही वार्ड का भ्रमण करते हुए जीत के बाद वार्ड का कायापलट कर विकास करने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःBudget news:लोक कल्याणकारी है इस साल का बजट, हर वर्ग का रखा गया है ध्यान-रौशन सिंह

कौन है सूर्य किशोर राज
सूर्य किशोर राज वार्ड-43 से पार्षद पद के लिए निर्दलीय मैदान में चुनाव लड़ रहे हैं। पिता का नाम विमल किशोर राज है गोंडवाना समाज मोपका चौक के अध्यक्ष है। माता गिरिजा देवी राज गृहिणी है। एमकॉम के साथ पीजीडीसीए की शिक्षा प्राप्त की है। पत्नी का नाम आकांक्षा राज है। युवा प्रत्याशी ने पूर्व में सात वर्ष तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में लेखापाल के पद पर कार्य किया है।

इन्हें अच्छा खासा अनुभव है राजनीति में ऐसे ही योग्य युवाओं की जरूरत है। इसके अलावा राजनीति में सक्रिय तौर पर युवा नेतृत्व के लिए जाने जाते है। सिर्फ वार्ड ही नहीं बल्कि आम जनों की सेवा के लिए तत्पर रहते है। भले ही बीजेपी या कांग्रेस से टिकट नहीं मिला लेकिन निर्दलीय भी मैदान में उतरे हैं। निर्दलीय होने के बाद भी ये दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की तुलना में बेहतर है।

ये भी पढ़ेंःPolitical news:आप के सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले केजरीवाल पर लगाए आरोप

सूर्य किशोर राज को इसलिए दें वोट
पार्षद प्रत्याशी किसी पार्टी का ही हो जरूरी नहीं हैं। राजनीति की शुरुआत का यह पहला कदम है। पार्षद योग्य व कुशल नेतृत्व क्षमता वाला होना चाहिए। ऐसे में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को जनता अपार जन सहयोग दें। अलमारी छाप चुनाव चिन्ह में बटन दबाएं। ताकि भविष्य में वार्ड का विकास तेजी से हो। निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य करते हैं। प्रत्याशी का व्यक्तित्व ही महत्वपूर्ण होता है। मतदाता जागरूक है तो सूर्य किशोर राज जैसे युवा प्रत्याशी को मत अवश्य ही देगा। ऐसे युवा राजनीति के भविष्य है जो समाज के विकास में सहयोग करेंगे। वार्ड का विकास भी समय परिस्थिति के मुताबिक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india