छत्तीसगढ़

Raipur News:33 हजार करोड़ के निवेश से छत्तीसगढ़ में रोजगार का बूम: गुजरात की धरती से CM विष्णुदेव साय ने खोला निवेश का नया अध्याय

छत्तीसगढ़ के औद्योगिक भविष्य को नई उड़ान देने अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 33 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी है, जिससे राज्य में 10,532 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के औद्योगिक भविष्य को नई उड़ान देने अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 33 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी है, जिससे राज्य में 10,532 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रमुख औद्योगिक घरानों को इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपे और राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा— “गुजरात के पास उद्यम की परंपरा है और छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज और कुशल जनशक्ति—दोनों राज्य मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।”

सीएम साय ने बताया कि बीते 22 महीनों में छत्तीसगढ़ सरकार ने 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग स्थापित करना पहले से कहीं आसान हो गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अब एनओसी और अनुमति प्रक्रियाएं त्वरित गति से पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को विशेष अनुदान और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। साथ ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी नई संभावनाएं खुली हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में कुल ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और कई सेमीकंडक्टर व इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। कार्यक्रम में सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार, सीएम सचिव राहुल भगत और सीएसआईडीसी एमडी विश्वेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इन कंपनियों से आए बड़े निवेश प्रस्ताव

  1. टोरेंट पावर लिमिटेड, अहमदाबाद – ₹22,900 करोड़ से 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, 5000 रोजगार।
  2. ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड – ₹9,000 करोड़ का ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील प्लांट, 4082 रोजगार।
  3. माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत – ₹700 करोड़ का सोलर सेल निर्माण यूनिट (2GW क्षमता), 500 रोजगार।
  4. लीजियम लाइफ साइंसेस प्रा. लि. – ₹101 करोड़ का फार्मास्युटिकल और मेडिकल फूड सप्लीमेंट प्रोजेक्ट, 750 रोजगार।
  5. टोरेंट फार्मास्युटिकल लिमिटेड – ₹200 करोड़ का फार्मा यूनिट निवेश, 200 रोजगार।
  6. सफायर सेमीकॉम प्रा. लि. – ₹120 करोड़ का सेमीकंडक्टर निर्माण प्लांट, 4000 रोजगार।
  7. मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्रोजेक्ट – ₹300 करोड़ का निवेश, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा मजबूत आधार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india