छत्तीसगढ़

Mahkumbh News 2025:प्रयागराज के स्टेशन को बंद करने की खबर निकली अफवाह, खुद DRM ने दी है जानकारी

प्रयागराज में महाकुंभ के बीच एक खबर उड़ रही है कि भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इस अफवाह के चलते लोगों में काफी भ्रम फैल रहा है।

MAHAKUMBHA NEWS 2025. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। ऐसे में करोड़ों की संख्या में हर दिन लोग पहुंच रहे हैं। इससे न सिर्फ सड़क मार्ग बल्कि रेलवे को भी तगड़ी व्यवस्था करनी पड़ी है। वहीं भीड़ को देखते हुए यह अफवाह उड़ दी गई कि प्रयागराज का स्टेशन बंद कर दिया गया है, लेकिन यह खबर अफवाह निकली। इसकी जानकारी खुद रायपुर के डीआरएम ने दी है।

ये भी पढ़ेंःCrime news: आयुष्मान योजना में फर्जी दावा करने वाले प्रदेश के 15 अस्पतालों पर कार्रवाई, अस्पतालों का पंजीयन निरस्त

Also Read:  Lions Club Utkarsh: डॉक्टर्स डे और सीए डे पर Lions Club Utkarsh द्वारा डॉ. अपर्णा मिश्रा एवं सीए राजेश अग्रवाल का सम्मान

बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ के बीच एक खबर उड़ रही है कि भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इस अफवाह के चलते लोगों में काफी भ्रम फैल रहा है। इसे देखते हुए अब रेलवे विभाग सामने आया है। आज रायपुर डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने प्रेस कांफ्रेस कर साफ किया कि रेलवे की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। बल्कि पूरे देश से प्रयागराज के लिए सैकड़ों ट्रेन चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ेंःElection news: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी का रुपये बांटते Viral Video, कांग्रेस बताया भाजपा को दोगला चरित्र वाला

Also Read:  Raighar News: श्री श्याम मंदिर में चोरी: चोरों ने तोड़ा ताला, 10 लाख की संपत्ति चोरी

अब तक एक दिन में 330 ट्रेन यहां छूटी या पहुंची है, यानी हर 4 मिनट पर यहां एक ट्रेन पहुंच रही है या फिर प्रयागराज से रवाना हो रही है। डीआरएम दयानंद ने बताया कि भीड़ मैनेजमेंट के लिए प्रयागराज जंक्शन समेत 9 स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका और छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज संगम स्टेशन, त्रिवेणी के सबसे नजदीक है।

ये भी पढ़ेंःCrime News Balrampur: स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा को अगवा कर किया बलात्कार, पुलिस ने धर दबोचा आरोपी को

Also Read:  TI Suspended News:कोनी TI नवीन देवांगन को SP ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

हर कुंभ में ऐसा होता आया है कि किसी बड़े स्नान के एक दिन पहले और स्नान के दो दिन बाद तक उसे बंद किया जाता है। इस बार भी यही किया गया है, लेकिन सिर्फ एक स्टेशन प्रयागराज संगम पर, बाकी 8 स्टेशन खुले हुए हैं। उन्होने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाह से बचना चाहिए। SECR क्षेत्र से अब तक प्रयागराज के लिए 97 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं। इनमें 35 ट्रेन यहीं से आरंभ होकर प्रयागराज पहुंची हैं। अभी भी कुंभ यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *