टेक्नोलॉजीNews

Water leak in fridge: फ्रिज से पानी लीक हो रहा है? घर बैठे इन आसान तरीकों से करें ठीक, मैकेनिक की जरूरत नहीं

कई बार कुछ आम गलतियां भी फ्रिज में लीकेज की परेशानी पैदा कर देती हैं। अगर आप लंबे वक्त के लिए अचानक फ्रिज को बंद कर देते हैं तो भी पानी रिसने की दिक्कत होने लगती है।

Fridge se Pani Leak kyon hota Hai: गर्मी हो या सर्दी, फ्रिज हर मौसम में काम आता है। गर्मियों में लोग ठंडा पानी पीने के लिए इसे ज्यादा चलाते हैं, तो वहीं सब्जियों, फलों और खाने-पीने की चीजों को लंबे वक्त तक सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज रोज ही चलता रहता है। जैसे-जैसे फ्रिज पुराना होता जाता है, उसमें दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। अगर फ्रिज का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं होता तो उसमें खराबी आ सकती है।

कई बार कुछ आम गलतियां भी फ्रिज में लीकेज की परेशानी पैदा कर देती हैं। अगर आप लंबे वक्त के लिए अचानक फ्रिज को बंद कर देते हैं तो भी पानी रिसने की दिक्कत होने लगती है। लेकिन घबराइए नहीं, कुछ घरेलू टिप्स आजमाकर आप फ्रिज की पानी लीक होने की समस्या को खुद ही ठीक कर सकते हैं।

पानी की पाइपलाइन चेक करें (Check Refrigerator Water Line)

कुछ फ्रिज मॉडल में पानी की पाइपलाइन लगी होती है। इस पाइपलाइन में अगर कोई खराबी आ जाए तो फ्रिज के निचले हिस्से से पानी टपकने लगता है। इससे फ्रीजर में बर्फ सही से नहीं जम पाती। ऐसी स्थिति में सबसे पहले फ्रिज को बंद कर दें और पानी के शट-ऑफ वाल्व को बंद कर दें। पाइपलाइन को ध्यान से देख लें, कहीं कोई लीकेज तो नहीं। अगर पाइपलाइन में बर्फ जम गई हो तो फ्रिज को बंद कर दें और बर्फ को पिघलने दें। पाइपलाइन में दिक्कत ज्यादा हो तो किसी अनुभवी मैकेनिक से उसे बदलवाना ही सही रहेगा।

डीफ्रॉस्ट नाली को साफ रखें (Keep Defrost Drain Clean)

कई बार फ्रिज के डीफ्रॉस्ट ड्रेन के बंद होने से भी पानी लीक होने लगता है। जब नाली में खाना या गंदगी फंस जाती है तो बर्फ नहीं जम पाती और पानी बाहर निकलने लगता है। इसके लिए सबसे पहले फ्रीजर को बंद करें और डीफ्रॉस्ट ड्रेन को पाइप क्लीनर या पतले वायर हैंगर की मदद से साफ करें। इससे नाली में जमी बर्फ या गंदगी हट जाएगी और पानी का रिसाव रुक जाएगा।

फ्रिज की जगह सही रखें (Place Fridge Correctly)

अगर फ्रिज की जगह सही नहीं होगी तो भी लीकेज की समस्या आ सकती है। फ्रिज के आगे के हिस्से को हल्का ऊंचा रखें ताकि कूलेंट सही से काम करे। फ्रिज के कंडेनसर में छेद या लीकेज की दिक्कत तब भी बढ़ सकती है जब फ्रिज दीवार से सटा रखा हो। इसलिए फ्रिज को हमेशा दीवार से 5-6 इंच दूर रखें। इससे हीट बाहर निकलने में आसानी होगी और फ्रिज सही से चलेगा।

घर पर ही ठीक करें फ्रिज (Fix Fridge Leakage at Home)

फ्रिज से पानी लीक होने की समस्या बहुत बड़ी नहीं होती। बस कुछ छोटी-छोटी सावधानियां रखकर आप इसे खुद सही कर सकते हैं। पानी की लाइन की नियमित जांच करें, डीफ्रॉस्ट नाली को साफ रखें और फ्रिज को सही जगह पर रखें। अगर फिर भी दिक्कत खत्म न हो तो किसी भरोसेमंद टेक्नीशियन से मदद जरूर लें।

अगर आपका फ्रिज भी पानी लीक कर रहा है तो ऊपर बताए गए घरेलू उपाय अपनाएं। इससे आपका पैसा बचेगा और आपको बार-बार मैकेनिक को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्रिज को सही तरीके से चलाएं और नियमित देखभाल करें, ताकि लंबे समय तक वो सही चलता रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *