वाईएस जगनमोहन रेड्डी की कार से कुचलकर Supporter की मौत, Viral Video से उठे Humanity पर सवाल
Jaganmohan Reddy की गाड़ी के नीचे आकर एक Supporter की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 18 जून 2025 की है और Location है Guntur District के एतुकुरु बाईपास (Etukuru Bypass)।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSR Congress Party (YSRCP) के चीफ वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) की रैली के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने Humanity (मानवता) को शर्मसार कर दिया। Viral Video में दिख रहा है कि Jaganmohan Reddy की गाड़ी के नीचे आकर एक Supporter की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 18 जून 2025 की है और Location है Guntur District के एतुकुरु बाईपास (Etukuru Bypass)।
Viral Video: फूल बरसा रहे थे Supporters, नीचे कुचला जा रहा था Supporter
55 वर्षीय समर्थक चीली सिंगैया (Chilli Singaiah) उस समय Jaganmohan की कार के नीचे आ गए, जब वे अपने नेता को फूल चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस SUV में खुद जगनमोहन रेड्डी बैठे थे, उसी के पहिए सिंगैया की गर्दन पर चढ़ते दिखे।
एक समर्थक गाड़ी के नीचे दबा दर्द से कराह रहा है और नेताजी और उनके अन्य समर्थक जश्न में मशगूल हैं। काफिला आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन रेड्डी का था। आम लोगों कि जान कितनी सस्ती हो गई है मात्र 500 रुपए। धिक्कार है ऐसे सिस्टम पर।#jaganMohanReddypic.twitter.com/VkDMUxP9Be
— Dauram Madhepura (@MadhepuraDauram) June 23, 2025
सबसे हैरानी की बात ये रही कि हादसे के बाद भी न काफिला रुका और न ही Supporters की भीड़ को कोई फर्क पड़ा। लोग लगातार Flowers Shower (फूलों की वर्षा) करते रहे, नारे लगाते रहे और उनका Leader आगे बढ़ता रहा।
कहां जा रहे थे Jaganmohan Reddy?
Jaganmohan Reddy उस समय Palnadu District के Rentapalla Village जा रहे थे, जहां उन्हें एक साल पहले आत्महत्या करने वाले Party Worker के परिवार से मिलना था। रास्ते में समर्थक भारी संख्या में इकठ्ठा हुए थे, और जगह-जगह Car Stop कर फूलों से स्वागत हो रहा था। तभी यह दर्दनाक Accident हुआ।
Social Media पर Viral हुआ Video
यह Video Social Media पर तेजी से Viral हो रहा है। लेकिन Warning दी जा रही है कि यह Video बेहद Disturbing है, इसलिए Viewer Discretion advised है।
Jaganmohan Reddy पर FIR दर्ज, कौन-कौन आरोपी?
इस घटना के बाद Guntur Police ने तुरंत Action लिया। मृतक की पत्नी चीली लुर्धु मैरी की शिकायत पर पहले BNS Section 106(1) (Negligent Death) के तहत मामला दर्ज हुआ। लेकिन Video Footage और Eye Witnesses के बयान के बाद Case को और गंभीर बनाया गया और BNS की Section 105 (Culpable Homicide Not Amounting to Murder) व Section 49 (Act Endangering Human Life) के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
Police ने इस Case में कुल 6 आरोपियों को नामजद किया है—
1️⃣ YS Jaganmohan Reddy
2️⃣ Driver रमना रेड्डी
3️⃣ Personal Assistant के नागेश्वर रेड्डी
4️⃣ Former MP वाई. वी. सुब्बा रेड्डी
5️⃣ Former MLA परनी वेंकटेश्वर राव (परनी नानी)
6️⃣ Former Minister विदादला रजनी
Driver रमना रेड्डी को Custody में लेकर Police पूछताछ कर रही है।
क्या इस हादसे को टाला जा सकता था?
Reports के मुताबिक, Police ने Jaganmohan के काफिले को सिर्फ 3 गाड़ियों की Permission दी थी, लेकिन Ground Reality में दर्जनों गाड़ियां और भारी भीड़ जमा थी। अगर Proper Crowd Management और काफिले की Speed Control होती, तो शायद ये Accident Avoid किया जा सकता था। लेकिन हादसे से ज्यादा दुखद Supporters और Leader की Insensitive Reaction रही, जिसने पूरी Humanity पर सवाल खड़े कर दिए।