रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: अलकनंदा नदी में गिरी ट्रैवलर, 3 की मौत, 9 लापता
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ट्रैवलर नदी में गिरी, SDRF का 40 किमी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rudraprayag Accident News Hindi: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Uttarakhand) हुआ। बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर स्थित घोलतीर नामक स्थान पर एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी (Alaknanda River) में जा गिरी। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत (3 Dead) हो चुकी है, 8 यात्री घायल (8 Injured) हुए हैं, जबकि 9 लोग अभी भी लापता (9 Missing Persons) हैं।
ट्रैवलर में थे 20 यात्री, केदारनाथ से लौटकर जा रहे थे बद्रीनाथ
हादसे के समय ट्रैवलर में 20 यात्री सवार थे, जो चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के तहत केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे थे। इस ग्रुप में यात्री राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के थे। हादसे में मृतकों की पहचान विशाल सोनी (42) निवासी राजगढ़, मध्यप्रदेश और ड्रिमी (17) निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है।
ड्राइवर सुमित, जो हरिद्वार के निवासी हैं, को भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है। सुमित ने बताया कि ट्रैवलर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे वाहन नदी में जा गिरा।
SDRF का 40 किलोमीटर तक रेस्क्यू ऑपरेशन
SDRF और NDRF की टीमों द्वारा 40 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है। हादसे की जगह से लेकर श्रीनगर, गढ़वाल तक अलकनंदा नदी के किनारों और बांध क्षेत्र में तलाश जारी है। तेज बहाव में बहे लोगों की खोजबीन के लिए आधुनिक उपकरणों और बोट्स की मदद ली जा रही है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि लापता 9 यात्रियों की तलाश तेजी से जारी है।
पहाड़ी पर फंसे यात्रियों को भी बचाया गया
हादसे के समय कुछ यात्री ट्रैवलर से छिटक कर पहाड़ी पर लटक गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस और राहत दल की मदद से सुरक्षित निकाला गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन SDRF की तत्परता से कई यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
राजस्थान से आया था चारधाम यात्रा का ग्रुप
हादसे का शिकार हुआ ट्रैवलर राजस्थान से आए यात्रियों के ग्रुप को ले जा रहा था। ये सभी यात्री चार धाम यात्रा पर निकले थे और केदारनाथ से बद्रीनाथ जा रहे थे। प्रशासन द्वारा ट्रैवलर में सवार सभी 20 यात्रियों की सूची और पहचान सार्वजनिक कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व Twitter) पर लिखा:
“रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। SDRF और अन्य राहत एजेंसियों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं और सभी लोगों की सकुशलता की कामना करता हूं।”